पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के विदबिहार अंचल के कृष्णपुर और बीरभूम जिले के इलमबाजार के जयदेव केंदुली के बीच अजय नदी पर निर्माणाधीन सेतु बन रहा है. इस बीच, लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है और उसका पानी बह कर ब्रिज साइट के पास के खेतों में चला गया है, जिससे किसान भड़क गये हैं. उनकी शिकायत है कि ब्रिज बना रही एजेंसी की लापरवाही से ऐसा हुआ है. एजेंसी की ओर से वहां पुलिया बनाया गया होता, तो नदी का पानी बह कर खेतों में नहीं जाता और इस तरह खेतों में उगी फसल बर्बाद नहीं होती. अस्थायी पुलिया बना होता, तो पानी उसके नीचे से बह जाता. लेकिन पुलिया बनाये बिना स्थायी ब्रिज को जोड़नेवाली सड़क बनायी जा रही है, जिससे उफनती नदी का पानी उससे होकर खेतों में चला गया है. इससे नाराज स्थानीय किसानों की ब्रिज बना रही एजेंसी के कर्मचारियों से बहस हो गयी. तनाव बढ़ने पर कांकसा थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति संभाली.
स्थानीय ग्रामीणों व किसानों ने बताया कि अजय नदी पर बन रहे सेतु को जोड़नेवाली सड़क का निर्माण पुलिया बनाये बिना ही किया जा रहा है. भारी बारिश के चलते नदी उफान पर है और निकासी के अभाव में उसका पानी बह कर लगभग 100 बीघा खेतिहर क्षेत्र में चला गया है, जिससे खेतों में पटल, कच्चू, सब्जी सहित धान की फसल डूब कर नष्ट हो गयी है. ठेका एजेंसी के कर्मचारियों और पुलिस वालों पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. इस बीच, ठेका कंपनी के कर्मचारियों से कुछ किसानों की कहासुनी हो गयी. किसान उत्तम पात्र व तापस पाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण नालों में भी पानी बढ़ रहा है. इलाके में पानी निकासी में सड़क आड़े आ रही है. कहने के बाद भी ठेकेदार ने जल निकासी के लिए पुलिया नहीं बनायी, जल निकासी नहीं होने से आज क्षेत्र की सारी खेतिहर भूमि जलमग्न हो गयी है. संकट गहरा गया है. इसलिए हमें मजबूरन ठेकेदार का घेराव कर धरना देना पड़ा. किसानों की मांग है कि उन्हें फसलों के नुकसान का हर्जाना दिया जाये. साथ ही जल निकासी के लिए ब्रिज कंस्ट्रक्शन साइट पर पुलिया बनाया जाये. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो ब्रिज निर्माण का काम किसान रुकवा देंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.इस बाबत पूछने पर साइट इंजीनियर शुभ्रजीत दास ने बताया कि फिलहाल मिट्टी काट कर जल-निकासी की व्यवस्था कर दी गयी है. मसले का स्थायी हल भी किया जायेगा. विदविहार ग्राम पंचायत के उप-प्रधान गोपाल सरकार ने कहा कि किसानों की कई बीघा में उगी फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गयी है. जेसीबी से जल-निकासी की व्यवस्था की गयी है.
अजय नदी का अस्थायी पुल डूबा, रुका आवागमन
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के विद बिहार के शिवपुर स्थित अजय नदी का अस्थायी पुल अजय नदी में समा गया है. जिसके कारण बीरभूम जिले के जयदेव और कांकसा के बीच आवागमन बाधित हो गया है. इसके साथ ही टुमनी नदी पर बना पुल भी नदी के बढ़े जलस्तर के कारण डूब गया है. इस पुल से भी आवागमन बाधित हुआ है. दोनों ही पुल के पास पुलिस की व्यवस्था की गयी है. दो दिनों से लगातार बारिश के कारण ही उक्त नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण ही यह परिस्थिति उत्पन्न हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है