35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआईडी ने कहा, बांग्लादेश के सांसद के दोस्त ने उनकी हत्या के लिए दी थी 5 करोड़ रुपये की सुपारी

अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है. सीआईडी ​​के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा था कि पुलिस के पास "विश्वसनीय इनपुट" थे कि अनार की " संभवत: हत्या कर दी गई है, लेकिन अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है.

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की ‘हत्या’ की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने उनकी हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता अनार की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी (CID) ​​कर रही है.

सांसद का शव अभी तक नहीं हुआ बरामद


उन्होंने कहा, अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है.
सीआईडी ​​के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा था कि पुलिस के पास “विश्वसनीय इनपुट” थे कि अनार की ” संभवत: हत्या कर दी गई है, लेकिन अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है. यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कोलकाता के बाहरी इलाके के न्यू टाउन में स्थित अपार्टमेंट (जहां सांसद के 13 मई को वहां आखिरी बार मौजूद होने का पता चला था) में खून के धब्बे मिले हैं, चतुर्वेदी ने कहा, हमारी फॉरेंसिक टीम संदिग्ध अपराध स्थल की जांच कर रही है. इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी.

Mamata Banerjee : भारत सेवाश्रम संघ पर टिप्पणी करने के लिए सीएम को मिला नोटिस, ममता बनर्जी ने कहा, मैं रामकृष्ण मिशन के खिलाफ नहीं हूं

लापता सांसद इलाज कराने के लिए 12 मई को पहुंचे थे कोलकाता


लापता सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. उनकी तलाश छह दिन बाद तब शुरु हुई जब उत्तरी कोलकाता के बारानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.अनार यहां आने के बाद बिस्वास के घर पर रुके थे. अपनी शिकायत में बिस्वास ने कहा कि अनार 13 मई की दोपहर को डॉक्टर से मिलने के लिए अपने बारानगर आवास से निकले. उन्होंने कहा था कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे. बिस्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद से 17 मई से संपर्क नहीं हुआ था. इस वजह से उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के विरोध में 24 को पदयात्रा करेंगे बंगाल के साधु-संत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें