14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडाल एयरपोर्ट पर उतरीं मुख्यमंत्री, गयीं दुर्गापुर

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी दक्षिण बंगाल से

अंडाल.

राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी दक्षिण बंगाल से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के इरादे से शनिवार को अंडाल के काजी नजरुल एयरपोर्ट पर उतरीं. रविवार से प्रचार के दूसरे चरण में दक्षिण बंगाल के तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में वह प्रचार करेंगी. रविवार सात अप्रैल को पुरुलिया और अगले दिन आठ तारीख को बांकुड़ा में प्रचार सभा को संबोधित करेंगी. प्रचार अभियान में शामिल होने के वास्ते ममता बनर्जी शनिवार को दोपहर दुर्गापुर पहुंचीं. वह करीब 4:30 बजे विशेष विमान से अंडाल के काजी नजरुल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरीं. फिर सड़क मार्ग से दुर्गापुर चली गयीं. इस दिन एयरपोर्ट पर पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने ममता बनर्जी की अगवानी की. काबिलेगौर है कि अन्य समय जब मुख्यमंत्री दुर्गापुर आती थीं, तो सरकारी सर्किट हाउस जाती थीं. इस बार आम चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है, लिहाजा सर्किट हाउस के बजाय वह दुर्गापुर के सिटी सेंटर के पास एक होटल में चली गयीं. वहां वह रात्रि विश्राम करेंगी. रविवार को दुर्गापुर से पुरुलिया के लिए रवाना हो जायेंगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel