34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

West Bengal : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का बड़ा खुलासा, दिसंबर में गिरफ्तार होगा सबसे बड़ा डकैत

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता व भाजपा के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है.भाजपा कार्यकर्त्ता को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. यह याद रखना होगा कि एक दिन राज्य में भाजपा की सत्ता जरुर होगी.

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता व भाजपा के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर में राज्य में सबसे बड़ा डकैत’ गिरफ्तार होगा. भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया है कि नंदीग्राम में लोगों का समर्थन नहीं मिलने के कारण राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थक हिंसा में का रास्ता अपनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं और इस मसले पर पुलिस-प्रशासन की भूमिका उदासीन है. भाजपा कार्यकर्त्ता को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. यह याद रखना होगा कि एक दिन राज्य में भाजपा की सत्ता जरुर होगी.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : शिक्षक नियुक्ति मामले को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा से किया वाकआउट
34 फर्जी मामले मेरे खिलाफ किये गये दर्ज : शुभेंदु अधिकारी

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं. मई 2021 से अब तक उनके खिलाफ 34 झूठे मामले दर्ज किये गये हैं. पिछले डेढ़ साल में अब तक ममता बनर्जी ने मुझे 34 झूठे केस गिफ्ट किये हैं. सभी मामले पांच मई, 2021 के बाद के हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि वह स्वयं के खिलाफ दर्ज मामलों को अगले.. मंगलवार को पत्रकारों के सामने अंग्रेजी, हिंदी और बांग्ला में किताब के रूप में प्रकाशित करेंगे. अगले बुधवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी यह साझा करेंगे और राष्ट्रपति को भी सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को पता चलना चाहिए कि बंगाल में लोकतंत्र का हाल क्या है. यहां किस प्रकार की तानाशाही की सरकार चल रही है.

शुभेंदु के बयान पर तृणमूल ने भी किया पलटवार 

शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि संभवत भाजपा नेता शुभेदु अधिकारी को ऐसी बातें सूट करती हैं. उनका नाम नारदा घूसकांड में दर्ज प्राथमिकी में है. ऐसे में यह कहना क्या गलत होगा कि चोर की मां की आवाज तेज होती है? क्या वह बता सकते हैं कि ‘सीबीआई व ईडी’ किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की प्रायोजित एजेंसी के तौर पर काम कर रही है? हमारे तृणमूल कार्यकर्ताओं को केंद्रीय जांच एजेंसियों से भयभीत करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में उनको उन्हीं की भाषा में जवाब मिलेगा.

Also Read: दक्षिण 24 परगना: अब काकद्वीप के आइस मिल में आमोनिया गैस का रिसाव, दो लोग बीमार

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें