पीड़ित व्यक्ति ने पत्नी व उसके घरवालों को बनाया आरोपी, गैर-जमानती धारा में मामला दर्ज पति से अलग होने को पत्नी ने मांगे 20 लाख रुपये, पति के इंकार करने पर कर दिया हमला आसनसोल. अदालत के निर्देश पर आसनसोल साउथ थाना में अपनी किस्म का अनोखा मामला दर्ज हुआ, जहां पति ने पत्नी से अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगायी है. पति का आरोप है कि पत्नी ने उस पर चाकू से वार कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. बच्चा ना होने के कारण पत्नी अपने पति से अलग होना चाहती है, जिसे लेकर 20 लाख रुपये की मांग की. पति ने अलग होने से इंकार कर दिया. इसे लेकर बहस के दौरान पत्नी ने हिंसक होकर अपने जीवन-साथी पर हमला कर दिया. आसनसोल उषाग्राम, न्यू कॉलोनी टीपी रोड भगतपाड़ा इलाके के निवासी पीड़ित पति अशोक कुमार नोनिया ने अपनी शिकायत में पत्नी खुशबू कुमारी नोनिया, उसके पिता प्रह्लाद नोनिया, माता सुनीता नोनिया, भाई मनोज नोनिया और मुकेश नोनिया को आरोपी बनाया, सभी जामुड़िया थाना क्षेत्र के निंघा नोनिया बस्ती इलाके के निवासी हैं. शिकायत के आधार पर अदालत के निर्देशानुसार आसनसोल साउथ थाना में केस नंबर 290/25 में बीएनएस की धारा 118/118(2)/126(2)/127(2)/109/308(2)/351(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें कुछ गैर-जमानती धारा भी शामिल हैं. इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा बनी हुई है. गौरतलब है कि औरतों के खिलाफ अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत दो महिला थाना सहित कुल 19 थानों में औसतन हर दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के छह मामले दर्ज होते हैं, जिसमें घरेलू हिंसा के मामलों की संख्या 85 फीसदी है. इस बीच किसी पत्नी द्वारा अपने पति पर जानलेवा हमला का यह पहला मामला काफी चर्चा में है. क्या है पूरा मामला, क्यों अशोक ने थाने जाकर की शिकायत अशोक कुमार नोनिया ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 जून 2025 को उक्त सारे आरोपी उनके घर के सामने इकट्ठा हुए और उनकी पत्नी विवाहित जीवन से अलग होने के लिए 20 लाख रुपये की मांग की. वे अलग होने के मना करते ही सभी उग्र हो गये और उनकी पत्नी ने उनके गाल पर थप्पड़ जड़ते हुए कहा कि तुमको जान से मार देंगे, बच्चा पैदा करने की ताकत नहीं है, शादी कर लिया, तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. इस पर उसने जवाब दिया कि तुम्हारा शरीर गर्भधारण करने में सक्षम नहीं है. यह सुनते ही खुशबू आग बबूला हो गयी है और चाकू से वार कर दिया. जिसमें वे लहू लुहान हो गये. स्थानीय लोगों ने आकर उन्हें बचाया और इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

