22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध रिश्ते से बाहर निकलना चाहा, तो होने लगी ब्लैकमेल, की जान देने की कोशिश

लक्ष्मण रेखा. फेसबुक पर पराये मर्द से दोस्ती व विवाहेतर संबंध महिला को पड़ गया भारी

आसनसोल/रूपनारायणपुर. शादीशुदा महिला का फेसबुक पर पराये मर्द के साथ दोस्ती और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स भारी पड़ गया. ब्लैकमेकिंग के जरिये शारीरिक शोषण के साथ दुष्कर्म भी हुआ और पैसे भी लाखों रुपये भी गंवाने पड़े. बात जब हद से बाहर चली गयी तो महिला ने पति को सारी बात बता दी. ब्लैकमेकिंग के चंगुल से अपनी पत्नी को बचाने के लिए पति जाकर मिला उस व्यक्ति से, उसने ब्लैकमेकिंग से छुटकारा देने के लिए 15 लाख रुपये की मांग कर दी. आखिरकार इस परेशानी से मुक्ति पाने के लिए महिला ने अदालत में शिकायत की, अदालत के निर्देश पर सालानपुर थाना में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें एक व्यक्ति देशबंधु पार्क, हिंदुस्तान केबल्स, रोड नम्बर तीन के निवासी और दूसरा रेलवे नगरी चित्तरंजन में स्ट्रीट संख्या 25 का निवासी है. इनपर बलात्कार, बार-बार अपराध करना, यौन उत्पीड़न, आपत्तिजनक तस्वीर लेना, इच्छा के विरुद्ध पीछा करना, जबरन वसूली, आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक धमकी देने से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जांच का दायित्व रूपनारायणपुर पुलिस फांडी के प्रभारी अरुणाव भट्टाचार्य को दिया गया है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि फेसबुक के जरिये देशबंधु पार्क इलाके के निवासी व शादीसुदा व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में आयी और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स किया. महिला जब व्यक्ति के विषय में पूरी सच्चाई पता चला तो वह इस रिश्ते से बाहर निकलने का प्रयास करने लगी. इसके बाद से ही कथित प्रेमी ने महिला को ब्लैकमेकिंग करना शुरू किया. जिसमें उसने महिला के साथ अनेकों बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए और कई चरणों में 20 लाख रुपये वसूले. होटल में बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया. कोई वैकल्पिक व्यस्था नहीं मिलने पर महिला में 24 अक्टूबर को आत्महत्या का प्रयास किया. उसके पति ने उसे बचा लिया. जिसके बाद उसने पति को सारी बात बतायी. पति ने इस मामले को सुलझाने के लिए उस व्यक्ति से जाकर मुलाकात की और ब्लैकमेकिंग बंद करने को कहा. उस व्यक्ति ने ब्लैकमेकिंग से मुक्ति देने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की. जिसके बाद ही इस मामले की शिकायत की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel