23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल में रेलवे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर हंगामा

आसनसोल बाजार इलाके में जीटी रोड स्थित ईस्टर्न रेलवे स्कूल के सामने रेलवे जमीन पर बने दुकानों को हटाने के लिए सोमवार को रेलवे आरपीएफ की टीम पहुंची.

आसनसोल. आसनसोल बाजार इलाके में जीटी रोड स्थित ईस्टर्न रेलवे स्कूल के सामने रेलवे जमीन पर बने दुकानों को हटाने के लिए सोमवार को रेलवे आरपीएफ की टीम पहुंची. कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आइएनटीटीयूसी नेता राजू आहलूवालिया और पिंटू गुप्ता मौके पर पहुंचे और रेलवे अधिकारियों से तीखी बहस की. रेलवे अधिकारियों का कहना था कि उन्हें उच्च अधिकारियों से आदेश मिला है और जमीन रेलवे की संपत्ति होने के कारण अतिक्रमण हटाया जा रहा है. राजू आहलूवालिया ने स्पष्ट कहा कि दुकानों को हटाने से पहले उनके कागजात देखे जायेंगे और इस मामले पर वे रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी छीनना चाहती है, जबकि पूंजीपतियों को औने-पौने दामों पर लीज पर जमीन दी जा रही है. पत्रकारों से बातचीत में अहलूवालिया ने कहा कि यहां के ज्यादातर दुकानदार गरीब तबके से आते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण इन्हीं दुकानों से करते हैं. उन्होंने साफ किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली ‘मां माटी मानुष सरकार’ और श्रमिक नेता मलय घटक की मौजूदगी में गरीबों पर किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दुकानदारों और स्थानीय नेताओं के विरोध के कारण आखिरकार रेलवे अधिकारी बिना दुकानें हटाये वापस लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel