दुर्गापुर. वार्ड 41 के महानंदा पल्ली इलाके में शुक्रवार को घर-घर फॉर्म वितरण के दौरान विवाद की स्थिति बन गयी. बीएलओ के साथ माकपा की ओर से बीएलए-2 की जगह किसी अन्य व्यक्ति को देखकर स्थानीय लोग भड़क उठे और उसे बाहरी बता कर हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ते देख संबंधित माकपा कैडर मौके से हट गये और कुछ समय के लिए फॉर्म वितरण कार्य रोक दिया गया.
सूची में दर्ज नाम और मौके पर मौजूद व्यक्ति को लेकर विवाद
सूत्रों के अनुसार बूथ संख्या 262 के लिए सीपीएम की ओर से तापस चक्रवर्ती का नाम बीएलए-2 के रूप में सूचीबद्ध था. लेकिन उनकी जगह सलिल बोस नामक व्यक्ति बीएलओ के साथ जाकर घर-घर फॉर्म वितरण करने लगा. सलिल बोस को देखकर लोग आक्रोशित हो गये. मौके पर तृणमूल की ओर से बीएलओ-2 गोविंदा दास पहुंचे और स्थानीय लोगों का पक्ष लिया.स्थानीय लोगों की मांग पर हटाये गये सलिल बोस
तृणमूल कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कहा कि सूची में दर्ज नाम के स्थान पर दूसरे व्यक्ति की भागीदारी नियम के विपरीत है. लोगों ने स्पष्ट कहा कि जब तक बाहरी व्यक्ति को वितरण कार्य से नहीं हटाया जाएगा, तब तक फॉर्म वितरण नहीं होने दिया जायेगा. अंततः सलिल बोस को वितरण कार्य से हटाया गया और स्थिति सामान्य होने के बाद फॉर्म वितरण दोबारा शुरू हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

