21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया के पेट्रोल पंप पर हंगामा, तेल कम देने का लगा आरोप

एक ग्राहक ने अपनी गाड़ी में 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाया, लेकिन उसे लगा कि टंकी में अपेक्षित मात्रा से कम ईंधन गया है.

जामुड़िया. जामुड़िया स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक के हंगामे के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई. ग्राहक ने आरोप लगाया कि उसे एक हजार रुपये के बदले कम मात्रा में पेट्रोल दिया गया है.

ग्राहक व कर्मचारियों के बीच बहस

जानकारी के अनुसार, एक ग्राहक ने अपनी गाड़ी में 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाया, लेकिन उसे लगा कि टंकी में अपेक्षित मात्रा से कम ईंधन गया है. इस पर उसने तुरंत पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से सवाल किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने पंप की मशीन की जांच की मांग की, जबकि कर्मचारियों ने आरोपों को निराधार बताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जब इस पंप पर तेल कम देने के आरोप लगे हैं। पहले भी कई बार ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली. पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मशीनों की जांच करने का आश्वासन दिया है. ग्राहक ने मामले में लिखित शिकायत भी करके कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आयेगा. मामले की पड़ताल जारी है और संबद्ध विभाग को भी घटना की सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel