10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला तस्करी : प्रभावशाली लोगों की भूमिका पर अदालत के कड़े सवाल

सीबीआइ को तीन महीने में रिपोर्ट देने का निर्देश

आसनसोल. आसनसोल की सीबीआई विशेष अदालत में बहुचर्चित लगभग 1300 करोड़ रुपये के कोयला तस्करी मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अरिंदम चटर्जी ने मुख्य आरोपी अनुप माजी उर्फ लाला से जुड़े प्रभावशाली लोगों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाये. अदालत ने पूछा कि किन रसूखदारों के लाला से घनिष्ठ संबंध थे, उन्हें क्या लाभ मिले और उनकी भूमिका की जांच किस स्तर पर है. जांच अधिकारी उमेश कुमार ने अदालत को बताया कि प्रभावशाली व्यक्तियों से जुड़ी जांच तीन महीने के भीतर पूरी कर दी जायेगी.

चार श्रेणियों में बंटे आरोपी, नये नाम सामने आये : अदालत ने केस डायरी की समीक्षा के दौरान कहा कि आरोपी चार श्रेणियों में आते हैं, सरकारी अधिकारी, कोयला लूटने वाले, चोरी का कोयला खरीदने वाले और प्रभावशाली लोग जो पूरे सिंडिकेट को चलाने में मदद करते थे. कई उच्च पदस्थ इसीएल अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद अब एक अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का नाम भी केस डायरी में सामने आया है. इसके अलावा कुछ कंपनियों के नाम भी उजागर हुए हैं जिन्होंने चोरी का कोयला खरीदा था.

अधूरी चार्जशीट पर वकीलों की आपत्ति

सुनवाई के दौरान आरोपी शेखर कुंडू के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि अधूरी चार्जशीट स्वीकार नहीं की जा सकती. एक अन्य वकील ने भी आरोप लगाया कि पहले से अभियुक्त बनाये जा चुके लोगों को दोबारा तलब किया जा रहा है. इस पर अदालत ने सीबीआइ से स्पष्टीकरण मांगा. सीबीआइ ने बताया कि कुछ निदेशकों के खिलाफ पहले कंपनी स्तर पर मुकदमा चल रहा था, लेकिन बाद की जांच में उनके व्यक्तिगत तौर पर भी तस्करी में शामिल होने के प्रमाण मिले, इसलिए उन्हें दोबारा तलब किया गया.

17 दिसंबर को अगली सुनवाई

न्यायाधीश ने सभी नयी सूचनाओं को देखने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 17 दिसंबर तय की है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि में बढ़ती अटकलें

इधर बिहार विधानसभा में एनडीए की बड़ी जीत के बाद राजनीतिक हलकों में यह अटकलें तेज हैं कि बंगाल में भाजपा अपनी सक्रियता बढ़ायेगी और इसके साथ ही ईडी एवं सीबीआइ की कार्रवाइयों में भी तेजी आ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel