10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में ‘उन्नयनेर पांचाली’ से गिनाये ममता सरकार के विकास कार्य

पश्चिम बंगाल में चुनावी आहट के बीच राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.

रानीगंज.

पश्चिम बंगाल में चुनावी आहट के बीच राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को रानीगंज के इतवारी मोड़ पर रानीगंज बोरो के नेतृत्व में ””उन्नयनयेर पांचाली”” (विकास की गाथा) कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार

रानीगंज बोरो-2 के अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन शहजादा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जुटे.इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पिछले 15 वर्षों में लागू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया. बोरो चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने कहा, “मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार टीएमसी विकास कार्यों को हर घर तक पहुँचा रही है. कन्याश्री, रूपश्री और स्वास्थ्य साथी जैसी योजनाओं ने बंगाल के हर परिवार को सुरक्षा कवच प्रदान किया है.दीदी की ये परियोजनाएं किसी एक दल के लिए नहीं, बल्कि बंगाल के हर नागरिक के लिए हैं. आज सुदूर गांवों तक सड़कें पहुँच चुकी हैं और स्वास्थ्य सेवाएं (एंबुलेंस) घर-घर सुलभ हैं.

भाजपा पर पलटवार : ‘भ्रम फैला रहा विपक्षी दल’

हाल ही में रानीगंज रेलवे स्टेशन पर भाजपा मंडल-1 द्वारा आयोजित ””परिवर्तन सभा”” में ””स्वास्थ्य साथी”” कार्ड को विफल बताए जाने पर शहजादा ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी दल केवल जनता को गुमराह कर रहा है.

केंद्र सरकार और आयोग पर निशाना

शहजादा ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को बेवजह नोटिस देकर डराने और परेशान करने की कोशिश की जा रही है.उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “केंद्र की भाजपा सरकार एक ””पागल सरकार”” की तरह व्यवहार कर रही है, जिसे खुद अपनी दिशा का पता नहीं है और वह केवल विकास में बाधा पैदा करना चाहती है. इस कार्यक्रम के माध्यम से तृणमूल ने साफ कर दिया है कि वह आनेवाले चुनावों में विकास व तरक्की के मुद्दे पर भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel