बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आकर कर रहा था काम बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना पुलिस ने बाजेप्रतापपुर मालिर बागान इलाके से एक बांग्लादेशी, राजू अहमद समेत उसकी मदद करने और अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने के आरोप में सुदीप कुमार दास तथा शेख माजेद रहमान को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को तीनों आरोपियों को बर्दवान जिला अदालत में पुलिस ने पेश किया. इन्हें सात दिनों के रिमांड पर लेने की मांग भी अदालत से की गयी. पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी निवासी राजू अहमद के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. वह अवैध रूप से बांग्लादेश से यहां आकर काम कर रहा था. उसकी मदद करने वाले उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि विगत 10 दिनों से राजू, शेख माजेद रहमान के घर में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि राजू अहमद बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले के गफरगांव थाना के कमालदीगरा के कुरसापुर गांव का रहने वाला है. राजू को आसनसोल के चांदपाड़ा के निवासी सुदीप कुमार दास ने ही अवैध रूप से भारत के पश्चिम बंगाल में प्रवेश कराया था. पुलिस ने बताया कि दूसरी ओर रुपये लेकर शेख माजेद रहमान ने अपने घर में राजू अहमद को छिपाकर रखा था. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद उक्त बांग्लादेशी निवासी को गिरफ्तार करने के साथ उसकी मदद करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है