बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान नगरपालिका के वार्ड चार अंतर्गत बाजेप्रतापपुर के चार खंभा क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर बसे लोगों को नोटिस जारी किए जाने के बाद सोमवार को उन्हें हटाने की तैयारी की गई थी. कार्रवाई से पहले बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कीर्ति आजाद ने हावड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और अन्य रेलवे अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर बस्ती खाली कराने की प्रक्रिया रुकवा दी. इससे पहले सुबह वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद नूरुल आलम ने बस्ती के लोगों को एकत्र कर विरोध प्रदर्शन किया और सांसद को स्थिति से अवगत कराया. मौके पर तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता स्वराज घोष भी मौजूद रहे.सांसद के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल रेल भूमि से बस्ती हटाने का कार्यक्रम रोक दिया गया है. कीर्ति आजाद ने कहा कि रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर ऐसा समाधान निकाला जाएगा, जिससे वर्षों से रह रहे बस्ती के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

