बोलपुर.
नये साल 2026 की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बीरभूम जिले में आ रहे हैं. छह जनवरी को उनके बीरभूम दौरे को लेकर जिले के राजनीतिक हलकों में अभी से ही हलचल तेज हो गयी है. इस दौरे की योजना व तैयारी के लिए शनिवार को बोलपुर में जिला तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी की एक अहम बैठक हुई. छह जनवरी को प्रस्तावित इस दौरे को लेकर शनिवार को बोलपुर में जिला तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी की अहम बैठक हुई, जिसमें दौरे से जुड़े कार्यक्रम, संगठनात्मक तैयारी और समर्थकों की भागीदारी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. मिली जानकारी के मुताबिक तृणमूल के ‘सेनापति’ माने जानेवाले अभिषेक बनर्जी छह जनवरी को रामपुरहाट में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा में कितने लोग होंगे, समर्थक कैसे जुटाये जायेंगे, क्या-क्या व्यवस्था होगी- इन सब पहलुओं के साथ पूरे कार्यक्रम के प्रशासनिक व सांगठनिक पहलुओं पर पार्टी कोर कमेटी के सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की. जनसभा में संभावित भीड़, समर्थकों को जुटाने की रणनीति, मंच और अन्य व्यवस्थाओं पर कोर कमेटी ने विचार-विमर्श किया. प्रशासनिक तालमेल, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम संचालन से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा हुई.विस चुनाव को रणनीतिक महत्व
अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसमें कुछ ही माह बाकी रह गये हैं. पार्टी नेतृत्व की नजर इस बात पर है कि अभिषेक बनर्जी विकास, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर क्या संदेश देते हैं. कोर कमेटी का मानना है कि दौरे से पहले सांगठनिक रणनीति स्पष्ट होना जरूरी है. इस दौरे के जरिए अभिषेक राज्य के विकास को लेकर क्या संदेश देते हैं, संगठन की मजबूती के लिए क्या निर्देश देते हैं और संगठनात्मक पक्ष से कैसी रूपरेखा बनाते हैं, इस पर सबकी नजर रहेगी. तृणमूल का जिला नेतृत्व अभिषेक बनर्जी के दौरे से पहले अपनी सांगठनिक रणनीति साफ कर लेना चाहता है.
तैयारियों पर कोर कमेटी की भूमिका
कोर कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि शनिवार की बैठक में सभा स्थल चयन, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा पहलू, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करने और प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा हुई. बैठक में लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे. सभा-स्थल के चयन से लेकर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा पहलुओं, पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों के वितरण और प्रचार-प्रसार के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
कोर कमेटी की संरचना
अनुब्रत मंडल बीरभूम जिला तृणमूल कोर कमेटी के संयोजक हैं. रामपुरहाट विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी कोर कमेटी के चेयरमैन हैं. अन्य सदस्यों में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष काजल शेख, बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय, बोलपुर सांसद असित माल, सिउड़ी विधायक विकास रॉयचौधरी, लाभपुर विधायक अभिजीत सिंह, जिला सचिव सुदीप्त घोष और जिला परिषद मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी रवि मुर्मू शामिल हैं.
कोर कमेटी कुल 10 सदस्यों की है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक रामपुरहाट की जनसभा का फोकस विधानसभा चुनाव प्रचार, महिलाओं को एसआइआर और संगठनात्मक मुद्दों को लेकर जागरूक करने पर रहेगा. कोर कमेटी के चेयरमैन आशीष बनर्जी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी के दौरे को देखते हुए बैठक तत्काल बुलायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

