22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद को लेकर हुआ खूनी खेल आठ लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर

आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के धधका चिपरिया मोहल्ला (सुकांत पल्ली) इलाके में रविवार देर शाम आमने-सामने रहनेवाले दो परिवारों के बीच आपसी विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गयी.

आसनसोल.

आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के धधका चिपरिया मोहल्ला (सुकांत पल्ली) इलाके में रविवार देर शाम आमने-सामने रहनेवाले दो परिवारों के बीच आपसी विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गयी. जिसमें राजनारायण सिंह के परिवार के पुरुष व महिला मिलाकर आठ लोग घायल हुए. रविवार रात को ही सभी को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, दो की हालत गंभीर है. जिन्हें जिला अस्पताल से बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. परिजनों ने दोनों को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है. श्री सिंह ने अपने पड़ोसी यादव परिवार के संतोष यादव, पवन यादव, सरोज यादव, ऋषि यादव, राकेश यादव, महावीर यादव, मनोज यादव, विट्टू यादव, मनीष यादव को नामजद आरोपी बनाकर आसनसोल नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. जिसमें पिस्तौल लहराते हुए तलवार, लाठी, रॉड, हॉकी स्टिक से हमला करने व जान से मारने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सूत्रों के अनुसार यादव परिवार को लोग फिलहाल घर से फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. शिकायत में श्री सिंह ने यह नहीं बताया कि मारपीट क्यों हुआ? स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार शाम को बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर दोनों परिवारों में विवाद शुरू हुआ. जिसे लेकर हंगामा इस कदर बढ़ गया कि इलाके में खूनी खेल शुरू हो गया. देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और चारों ओर से चीख पुकार की आवाजें आने लगी. श्री सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि हमले में उनके आठ लोग घायल हुए हैं. उनकी हत्या को लेकर यह हमला किया गया था. उनपर हमला होते ही उनका बेटा विकास सिंह रोकने गया तो उसपर महावीर यादव और पवन यादव ने रॉड व हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. जिसमें विकास लहूलुहान होकर गिर गया. उसका जबड़ा टूट गया है और उसका इलाज चल रहा है. पत्नी उमा देवी, छोटा बेटा आकाश सिंह के सिर पर बिट्टू यादव और ऋषि यादव ने तलवार से हमला किया. सिर पर पांच टांके लगे हैं. उमा देवी को सड़क पर निर्वस्त्र करने का भी उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है.

आकाश का बांया पैर तोड़ दिया. बीच बचाव करने आये चचेरे दामाद रवि राय और सतीश राय पर तलवार और रॉड से हमला किया गया. सिर फट गया और शरीर पर गंभीर चोटें हैं. सतीश के सिर पर छह टांके लगे हैं. रवि राय को जिला अस्पताल से बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जिला अस्पताल के सर्जिल्क वार्ड में कुछ का इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो दोनों परिवारों के बीच पहले से किसी मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को छोटी सी यह घटना बड़ा रूप धारण कर लिया. यादव परिवार की ओर से थाने में खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel