बाराभूम रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी
पुरुलिया. जिले के बाराभूम रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी. एक वृद्ध अपनी मृत पत्नी का शव कंधे पर उठा कर स्टेशन पर भटकता रहा, पर रेलवे प्रशासन व जीआरपी की ओर से कोई मदद नहीं मिली. ऐसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्थानीय लोग व यात्री आक्रोशित हो उठे. हालांकि वायरल वीडियो के सही होने की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता. मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम शांता कर्मकार (60) था, जो पुरुलिया के गौशाला बस्ती इलाके की निवासी थी. वह अपने पति मनोज कर्मकार (68) के साथ प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा कर जीविका चलाती थी. सोमवार को दंपती झारखंड के कांढ़ड़ा में बोतलें जुटाने गया था. लौटते समय शांता की तबीयत बिगड़ गयी और वे बाराभूम स्टेशन पर उतर गये. वहीं शांता की मौत हो गयी. घटना के बाद मनोज घंटों तक पत्नी का शव लेकर प्लेटफॉर्म पर बैठे रहे. जब मदद नहीं मिली, तो वह शव को कंधे पर उठा कर चल पड़े. तभी किसी यात्री ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. स्थानीय लोगों ने जीआरपी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. इस पूरे घटनाक्रम से रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. रेल सूत्रों की मानें, तो एक यात्री ने घटना की सूचना जीआरपी को दी थी, पर कार्रवाई में देर हो गयी. वहीं, जीआरपी ने मामले पर स्पष्ट टिप्पणी करने से परहेज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

