9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांदवान में तृणमूल का प्रतिवाद, सुकांत के आरोपों पर पलटवार

झाड़ग्राम भाजपा संगठन की ओर से बांदवान विधानसभा क्षेत्र के मंगला खेल मैदान में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार की ओर से लगाए गए आरोपों के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को बांदवान में जोरदार रैली और सभा की.

पुरुलिया.

झाड़ग्राम भाजपा संगठन की ओर से बांदवान विधानसभा क्षेत्र के मंगला खेल मैदान में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार की ओर से लगाए गए आरोपों के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को बांदवान में जोरदार रैली और सभा की. चौक बाजार में आयोजित प्रतिवाद सभा से पहले शहर में रैली निकाली गयी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती, जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव शांतिराम महतो और विधायक राजीव लोचन शरेण सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.

भाजपा के आरोपों पर विधायक का जवाब

सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजीव लोचन शरण ने कहा कि भाजपा को बांदवान का विकास दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि माकपा शासनकाल में क्षेत्र माओवादी हिंसा से प्रभावित था, जबकि वर्तमान में शांति कायम है. शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में लगातार विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन सड़कों से होकर केंद्रीय मंत्री यहां पहुंचे, वही सड़कें क्षेत्र में हुए विकास का प्रमाण हैं. विधायक ने अपने और परिवार के नाम पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पैन कार्ड और आधार से जुड़े बैंक खातों की जानकारी सार्वजनिक रूप से देखी जा सकती है. झूठ फैलाकर चुनाव से पहले भ्रम पैदा करना भाजपा की पुरानी रणनीति है, लेकिन बांदवान की जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ है.

तृणमूल नेताओं का विकास पर जोर

अरुप चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा की प्रतिशोध और साजिश की राजनीति शुरू हो चुकी है. उन्होंने अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति न मिलने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था कर सभा स्थल तक पहुंचा गया. उन्होंने कहा कि बांदवान में विकास के कारण ही आज यहां शाम और रात के समय कार्यक्रम संभव हैं. विधायक सहायता कोष से लगी रोशनी के चलते पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल है. चमचमाती सड़कों के कारण पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान हुई है, जिससे क्षेत्र को लाभ मिल रहा है.

जनसमर्थन का दावा

सभा में उमड़ी भीड़ का हवाला देते हुए तृणमूल नेताओं ने दावा किया कि बांदवान विधानसभा ही नहीं, बल्कि पुरुलिया जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार इस बार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व और अभिषेक बनर्जी के मार्गदर्शन में विकास की रफ्तार आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel