दुर्गापुर. शहर के राजीव गांधी मैदान (चित्रालय) में पांच दिसंबर से तीसरा दुर्गापुर उत्सव 2025 शुरू होगा जो 15 दिसंबर तक चलेगा. उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचाने जाने माने टॉलीवुड एवं बॉलीवुड के सितारे दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचेंगे. इसकी जानकारी राज्य के पंचायत व ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार ने दी.
रविवार को चित्रालय मैदान में प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री प्रदीप मजूमदार के अलावा पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त, एसबीएसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल, आशिमा चक्रवर्ती, प्रभात चटर्जी, चंदन दत्त, राम कृष्ण मुखर्जी, लखन घोषाल समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
मंत्री ने कहा कि दुर्गापुर उत्सव 5 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा. उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से बड़े कलाकारों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया जारी है. अभी कुछ नाम तय नहीं हुए हैं, जल्द ही अंतिम सूची घोषित की जायेगी. सभी संगठनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्गापुर उत्सव को यादगार और सफल बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

