24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर युवती से छेड़खानी, केस पहुंचा थाने

प्रभारी शिक्षक ने मामले को लेकर थाने से संपर्क किया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

रानीगंज. रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया (टीडीबी) कॉलेज के कॉमर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर आवेदक छात्रा से छेड़खानी की शिकायत की गयी है. पीड़ित छात्रा के अभिभावक ने इस बाबत कॉलेज के प्रभारी शिक्षक मिलन मुखर्जी को शिकायत पत्र सौंपा है. प्रभारी शिक्षक ने मामले को लेकर थाने से संपर्क किया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. आरोपों के घेरे में कॉलेज का टीएमसीपी करनेवाला पूर्व छात्र श्याम पुरी बताया जा रहा है. रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर विकास दत्ता के नेतृत्व में विशेष जांच टीम उक्त कॉलेज में जाकर घटना की जांच में जुट गयी है. विशेष जांच टीम ने कॉलेज परिसर के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है. आरोप है कि शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे कॉलेज में दाखिला लेने आयी लड़की से एनसीसी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर छेड़खानी की गयी. बाद में उसके माता-पिता ने इसकी शिकायत कॉलेज प्राचार्य से की. फिलहाल पुलिस घटना की तफ्तीश में लगी है. छात्रा ने रानीगंज थाने की पुलिस से भी संपर्क किया है. घटना में टीएमसीपी के सक्रिय सदस्य का नाम आने से पुलिस असमंजस में है. घटना को लेकर कॉलेज परिसर में गहमागहमी है. रानीगंज के विधायक व कॉलेज के गवर्निंग बॉडी केअध्यक्ष तापस बनर्जी ने कहा कि जिस युवक श्याम पुरी पर आरोप लगा है, वो पांच साल पहले कॉलेज पास करके निकल चुका है. उन्होंने रानीगंज थाना प्रभारी से इस मुद्दे पर बातचीत की है. रानीगंज थाना प्रभारी चाहते हैं कि वो लड़की व उसके अभिभावक थाने आकर रिपोर्ट लिखायें. तब पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी. तापस बनर्जी ने आगे कहा कि यहां पर पुलिस की कोई गलती नहीं है. पुलिस सही समय पर कॉलेज में आकर अवांछित तत्वों को बाहर खदेड़ती है, लेकिन पुलिस के लिए हर समय ऐसा करना संभव नहीं होता. स्थिति इतनी ज्यादा भयानक हो गई है कि अब कॉलेज में कोई टीचर इंचार्ज बनना नहीं चाहता, टीचर इंचार्ज को ऐसे तत्व जब तब अपमानित करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई टीचर इंचार्ज नहीं बनेगा तो कॉलेज में सारा काम का आज ठप पड़ जाएगा. उन्होंने साफ कहा कि ऐसे लोगों के पीछे जरूर किसी राजनीतिक शक्ति का हाथ है इसी वजह से यह लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. वहीं, इस बाबत कॉलेज के टीचर इंचार्ज मिलन मुखर्जी ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली कि किसी छात्र के साथ दुर्व्यवहार हुआ है उन्होंने इस बात की जानकारी रानीगंज थाना को दिया. उन्होंने कॉलेज परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखायी है. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से पुलिस को पूरा सहयोग किया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel