9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में भाजपा सत्तासीन हुई, तो 500 रुपये बढ़ेगा लक्खी भंडार का भत्ता

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री व भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने कहा है कि भाजपा सत्ता में आयी तो लक्ष्मी भंडार की वर्तमान राशि में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी करेगी.

बांकुड़ा.

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री व भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने कहा है कि भाजपा सत्ता में आयी तो लक्ष्मी भंडार की वर्तमान राशि में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी करेगी. तृणमूल सरकार के दिन लद गये हैं, अब उसकी सत्ता से बिदाई तय है. लूट खसोट की राजनीति का इसबार अंत होगा. तालडांगरा में अयोजिति भाजपा की परिर्वतन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री श्री मजूमदार ने ये बाते कहीं. उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी से लेकर श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, स्थानीय तृणमूल जिलाध्यक्ष तारा शंकर रॉय, स्थानीय विधायक फल्गुनी सिंह से लेकर स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष तक की आलोचना की. मौके पर पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार, विधायक नीलाद्रि दाना, भाजपा बांकुड़ा जिला के अध्यक्ष प्रसेनजीत चटर्जी, जिला कमेटी के नेता विवेकानंद पात्र, दीपक दास आदि मौजूद थे. डॉ. मजूमदार ने तालडांगरा पान मार्केट से एक बाइक रैली में हिस्सा लिया.

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. मजूमदार ने कहा कि बांकुड़ा की धरतीपुत्र तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी, जो श्रीरामपुर के सांसद है, उन्होंने चुनौती दी थी और कहा था कि जब सुकांत शांतिपुर आयेंगे, तो उन्हें सबक सिखाया जायेगा. इसलिए मैं वहां गया और बाइक रैली निकाली लेकिन कल्याण दा नजर नहीं आये. कल्याण दा को ढूंढने बांकुरा के तालडांगरा आया हूं, यहां उनका घर होते हुए भी वे नहीं मिले. सांसद कल्याण बनर्जी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब उनका जाना तय है.

मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि एसआइआर नहीं होने देंगी. पूरे राज्य में एसआइआर का काम चल रहा है. अब कहा जा रहा है कि अभिनेता व सांसद देव को सुनवाई के लिए बुलाया गया है. 2002 में जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और वे अपने माता-पिता या दादा-दादी का नाम भी उस सूची में नहीं निकाल पाये, ऐसे सभी को नोटिस देकर बुलाया गया है. अभिषेक बनर्जी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्हें रैंप पर चलने का शौक हो गया है, वे जहां भी मीटिंग करने जाते हैं, स्टेज पर एक लंबा रैंप बना रहता है, जिसपर वे चलते हैं. यह एक नया स्टाइल बनाया है. जब वे किसी मीटिंग में जाते हैं, तो सभी से एक नोट में अपनी समस्याएं और शिकायतें बताने को कहते हैं. वे कहते हैं कि वे नोट पढ़कर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. क्या वे उन छब्बीस हजार टीचरों की नौकरी वापस लाएंगे, जिनकी नौकरी उनके पार्टी के नेताओं के वजह से गयी? उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आयी तो लक्ष्मी भंडार में पांच सौ रुपये बढ़ाकर देगी. इस संदर्भ में उन्होंने त्रिपुरा में लड़कियों के लिए भाजपा सरकार के 50,000 रुपये की परियोजना और असम में अरुणोदय प्रोजेक्ट का उदाहरण दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel