10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिनिकेतन में पौष मेला का हुआ आगाज, पहले दिन भारी भीड़

बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन के पूर्वपल्ली मैदान में मंगलवार को पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ पौष मेला का उद्घाटन किया गया.

बोलपुर.

बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन के पूर्वपल्ली मैदान में मंगलवार को पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ पौष मेला का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में विश्वभारती के कुलपति प्रबीर कुमार घोष, प्राचार्य अमित हाजरा, प्राचार्य सुमन भट्टाचार्य, जिलाधिकारी धवल जैन और बीरभूम जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख मौजूद रहे. यह मेला आगामी 28 दिसंबर तक चलेगा.

पर्यटकों की भारी भीड़, स्टॉल बुकिंग पूरी

पौष मेला के पहले ही दिन बोलपुर-शांतिनिकेतन में पर्यटकों की स्वाभाविक रूप से भारी भीड़ देखने को मिली. विश्वभारती के सूत्रों के अनुसार इस वर्ष पौष मेला में करीब 1700 स्टॉल बुक किए जा चुके हैं. न्यायालय के आदेश के आलोक में विश्वभारती प्रशासन और शांतिनिकेतन ट्रस्ट की ओर से प्रदूषण नियंत्रण और प्लास्टिक प्रतिबंध पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मेला मैदान में अग्निशमन के लिए अतिरिक्त स्थान निर्धारित किया गया है और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.

मेले के छह दिनों के दौरान सांस्कृतिक मंच पर पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों की भागीदारी में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. लोकसंस्कृति, संगीत और नृत्य से जुड़े कार्यक्रम पौष मेला की परंपरा को जीवंत बनाएंगे.

कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था

सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. बोलपुर के एसडीपीओ रिकी अग्रवाल के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें महिला पुलिस, आरएएफ, सादे कपड़ों में पुलिस, अपराध निरोधक टीम और विशेष बचाव दल शामिल हैं. मेला क्षेत्र और बोलपुर-शांतिनिकेतन इलाके में करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही 36 पुलिस सहायता केंद्र और आठ बाल-अनुकूल शिविर भी स्थापित किए गए हैं. प्रशासन ने पौष मेला को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आनंददायक बनाने की प्रतिबद्धता जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel