22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर : क्वार्टर लाइसेंसिंग को लेकर इस्पात मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

इस दिन कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन विभाग के सामने एक विरोध सभा की गयी. फिर अपनी मांगों पर एक ज्ञापन सौंपा गया.

बाद में सौंपा ज्ञापन, श्रम कानूनों का किया स्वागत दुर्गापुर. बीएमएस से संबद्ध दुर्गापुर इस्पात मजदूर संघ की ओर से डीएसपी एक नंबर गेट श्रमवीर मूर्ति के पास स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.मौके पर दुर्गापुर इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष समीर सिंह रॉय , उपाध्यक्ष मानस चट्टोपाध्याय, सुभाष चंद्र सिंह ,महासचिव ऋषिकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण झा,गौतम साव, जयश्री कुमार, मुकुल मंडल , निर्मल बाँसुरी ,मनीष कुमार , रमाकांत राम प्रशांत चेल, जोगिंदर राम , बबलू घोष सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं उपस्थित रहे. इस दिन कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन विभाग के सामने एक विरोध सभा की गयी. फिर अपनी मांगों पर एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर ऋषिकेश सिंह ने बताया कि लंबित वेतन समझौता पुरा करना एवम एरियर राशि का अविलंब भुगतान,डी एसपी का आधुनिकीकरण करना जिसमें ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट को समय से व अच्छे से पूरा करवाना, डीएसपी कर्मचारियों को क्वार्टर लीजिंग / लाइसेंसिंग को सुगम शर्त एवम कम खर्चे पर अति शीघ्र दिए जाने, डीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता एवम डीएसपी के जमीन पर बने निजी स्कूलों में स्कूल फीस में 50% छुट एवम एडमिशन में वरीयता दिया जाने, ग्रेच्युटी पर से सीलिंग अविलंब हटाने जैसे और भी कई कर्मचारियों से जुड़े हितैषी मुद्दों को प्रबंधन के पास उठाया गया. इस मौके पर उन्होंने श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन का स्वागत करते हुए कहा कि यह आज़ादी के बाद से श्रमिकों के पक्ष में किया गया सबसे बड़ा सुधार है. इससे श्रमिक सबल होंगे और अनुपालन आसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel