21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेट के बजाय अब सेल खुद लेगा अधिकारियों की भर्ती परीक्षा

प्रबंधन की ओर से इसके लिए सर्कुलर जारी किया गया है. सेल द्वारा जनवरी और फरवरी में परीक्षा आयोजित की जायेगी.

जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा, 124 पदों पर भर्ती

बर्नपुर. बर्नपुर में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा (गेट) के माध्यम से होने वाली चयन प्रक्रिया की बजाय परीक्षा सीधे सेल आयोजित करेगा. प्रबंधन की ओर से इसके लिए सर्कुलर जारी किया गया है. सेल द्वारा जनवरी और फरवरी में परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस प्रक्रिया के तहत 124 प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) पदों पर भर्ती की जायेगी. एमटीटी (तकनीकी) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 नवंबर 2025 से शुरू होगा और अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 है. चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ग्रेड ई1 में सहायक प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया जायेगा. इन पदों का वेतनमान 60,000 से 1,80,000 रुपये है.

सेल, देश का प्रमुख इस्पात उत्पादक और महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का वार्षिक कारोबार 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. कंपनी अपने विभिन्न इस्पात संयंत्रों, इकाइयों और खदानों के लिए ग्रेड ई1 में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) की भर्ती कर रही है. भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी सेल की करियर वेबसाइट पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel