सीएमडी ने प्रबंधन को यूनियन के साथ मिलकर कार्य करने की हिदायत दी आसनसोल. वर्ष 2026 में सेल आइएसपी के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण पर 35 हजार करोड़ का निवेश होगा. इसके पूर्व स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) बर्नपुर का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों और यूनियन नेताओं के साथ बैठक की. इसके पहले वह शुक्रवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट के दौरे पर थे. यूनियनों ने एरियर और एनजेसीएस समझौता, ठेका मजदूरों में 20 प्रतशित कटौती, बढ़ते हादसे और सुरक्षा, आवास संकट, स्कूल अस्पतालों की खराब स्थिति, प्रोडक्शन बढ़ा, मैनपावर घटा कर्मचारियों पर दबाव, एचएमएस प्रतिनिधियों ने हड़ताल के बाद प्रबंधन-यूनियन के बीच बढ़ी दूरी पर चिंता जतायी. सीएमडी ने कहा कि कंपनी को अभी एक्सपांशन प्रोजेक्ट पर फोकस करना है. यूनियन और **प्रबंधन को मिलकर प्रोेजेक्ट पर कार्य करना चाहिए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बेसिक सुविधाओं में किसी भी तरह की कटौती नहीं होगी. जैसे-जैसे मुनाफा बढ़ेगा, वैसे-वैसे कर्मचारियों की सुविधाएं, अस्पताल, शिक्षा और सुरक्षा पर खर्च भी बढ़ाया जायेगा. उनके इस जवाब से यूनियन नेता कुछ देर के लिए चुप रहे और माहौल खुशनुमा हो गया. अमरेंदु प्रकाश ने सेल के अस्पतालों के निजीकरण पर खुलकर जवाब नहीं दिये. उन्होंने कहा कि निजीकरण को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं की जायेगी. जो भी फैसला होगा, कर्मचारियों से बात करके ही लिया जायेगा. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 2016 से कंपनी को कई उतार-चढ़ाव झेलने पड़े हैं. काॅस्ट बढ़ा, प्रॉफिट घटा. इसके बावजूद हम सब मिलकर चार साल में प्रोजेक्ट पूरा करेंगे. बेसिक जरूरतों में कटौती नहीं होगी. बैठक में इंटक से हरजीत सिंह, विल्पब माजी, सीटू से सोरेन चटर्जी, प्रतीक गुप्ता, एटक से आरएन सिंह, प्रदीप साहू, बीएमएस से अजय सिंह, संजीत प्रसाद, एचएमएस से मुमताज अहमद तथा **प्रबंधन पक्ष से डीआइसी सुरजीत मिश्रा, ईडी वर्क्स विपिन कुमार सिंह, सीजीएम (आइसी एचआर) यूपी सिंह, सीजीएम एचआर जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

