बाइक सवार बदमाश फरार
बीरभूम. बुधवार को सुबह सिउड़ी थाना क्षेत्र के कड़ींधा ग्राम में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग ज्वेलरी व्यवसायी से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण और लाखों नकद से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी और स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पीड़ित जौहरी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है, ताकि आरोपी झपटमारों तक पहुंच सके.दुकान जाते समय किया गया
हमला पीड़ित व्यवसायी कृष्ण पाल कड़ींधा ग्राम के निवासी हैं. वे रोज की तरह सुबह 8:30 बजे अपनी दुकान की ओर जा रहे थे. जब वह मिलनी संघ दुर्गा मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आयी एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े. फिर बाइक पर सवार एक बदमाश ने उनका लाखों के गहनों व नगद से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये.नगद व सोने के आभूषण से भरा था बैग
पीड़ित जौहरी कृष्ण पाल के अनुसार, उनके बैग में डेढ़ लाख रुपये नगद और लगभग 200 ग्राम सोने के आभूषण थे. कुल मिला कर करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति की लूट ली गयी है. घटना के बाद पीड़ित जौहरी तुरंत सिउड़ी थाने में गया और शिकायत की. उसके आधार पर पुलिस केस दर्ज जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही आरोपी छिनताईबाज उसकी गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

