8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया में ‘बंगाल उन्नयन पांचाली’ का शंखनाद

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों की आहट के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है.

जामुड़िया.

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों की आहट के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में जामुड़िया बोरो-1 के अधीन एबी पिट इलाके के वार्ड पांच में ””बंगाल उन्नयन पांचाली”” कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अभियान के जरिए ममता सरकार के पिछले 15 वर्षों (2011-2025) की उपलब्धियों और विकास कार्यों को एक ””पांचाली”” (पारंपरिक स्तुति) के रूप में जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री का जन्मदिन और नये सदस्यों का स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत तृणमूल पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मना कर की गयी. कार्यकर्ताओं ने केक काट कर अपनी नेता की लंबी आयु की कामना की. इस अवसर पर पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कई नये लोगों ने जोड़ाफूल का झंडा थामा. साथ ही बीएलओ के रूप में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले दो कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

विकास का रिपोर्ट कार्ड : ””पांचाली”” के जरिए संवाद

जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूरे इलाके का दौरा किया.इस दौरान महिलाओं ने मुख्य भूमिका निभाते हुए घर-घर जाकर सरकार की 100 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का विवरण दिया. पारंपरिक सांस्कृतिक माध्यम ””पांचाली”” के जरिये विकास की कहानियों को साझा किया गया, जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया.

भाजपा को चुनौती : ‘हिम्मत है तो केंद्र दिखाये रिपोर्ट कार्ड’

मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल तृणमूल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसमें चुनाव से पहले जनता के सामने अपना ””रिपोर्ट कार्ड”” पेश करने की हिम्मत है. भाजपा पिछले 11 वर्षों से केंद्र में है, लेकिन उसने कभी अपने कार्यों का हिसाब नहीं दिया क्योंकि उन्होंने विकास के नाम पर कुछ किया ही नहीं.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते क्योंकि वे सवालों से डरते हैं. बाउरी ने दावा किया कि भाजपा केवल सांप्रदायिक राजनीति करती है, जबकि ममता बनर्जी की योजनाएं जाति और धर्म से ऊपर उठकर हर गरीब तक पहुंच रही हैं.

इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक-2 के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, युवा ब्लॉक-1अध्यक्ष मृदुल चक्रवर्ती, महिला ब्लॉक-1 अध्यक्ष राखी कर्मकार, आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष अचिंत्य मुखर्जी, स्थानीय पार्षद बंधना रुईदास, सनी चक्रवर्ती, सुभाष पाल, उमेश यादव, शंकर यादव, अमर मंडल, विष्णुदेव राम व आशिकी पासवान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel