21 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन बर्नपुर. सेल के इस्को स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव की तैयारी चल रही है. सितंबर में कलकत्ता हाइकोर्ट ने तीन माह में राज्य सरकार को चुनाव कराने का आदेश दिया था. इसके अनुसार 24 दिसंबर तक चुनाव कराना है. पश्चिम बंगाल सरकार के रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियंस की ओर से बर्नपुर के सभी यूनियनों के लिए एक आदेश जारी किया गया है. जो भी यूनियन चुनाव में हिस्सा लेना चाहती हैं. वे आवेदन करें. सेल आइएसपी बर्नपुर के नोटिस बोर्ड पर व्यापक प्रसार के लिए प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है. पूर्व में जारी आदेश पर सीटू, इंटक, बीएमएस ने आवेदन पत्र जमा किया था. इस पर आपत्ति करने एटक और एचएमएस को शामिल किया गया. इसको देखते हुए एक बार फिर से पश्चिम बंगाल सरकार के रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियन्स ने सूचना जारी किया है. ताकि कोई यूनियन वंचित हो रही है तो वह आवेदन करें. औद्योगिक प्रतिष्ठान में कार्यरत कोई अन्य पंजीकृत ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत करने में रुचि रखता है, तो वह निर्धारित तरीके से 500 रुपये शुल्क के साथ 21 नवंबर की शाम चार बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं. तय तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा. राज्य सरकार के अनुसार अब तक आसनसोल-बर्नपुर-कुल्टी मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन-सीटू, आयरन स्टील एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन-एटक, आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन-इंटक, यूनाइटेड आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन, आइएसपी परमानेंट वर्कर्स यूनियन-स्वतंत्र, आइआइएससीओ कर्मचारी संघ-स्वतंत्र, इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (बर्नपुर वर्क्स) मजदूर यूनियन ने आवेदन किया है. भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), बर्नपुर तथा सेल-आइएसपी के लगभग 3700 गैर-कार्यकारी कर्मचारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार के इस सकारात्मक और पारदर्शी निर्णय का हृदय से स्वागत किया है. यह सरकार की कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने की सच्ची इच्छा को दर्शाता है. जिसके अनुसार यह चुनाव प्रक्रिया 24.12.2025 तक पूरी की जानी है. यह कदम न केवल कर्मचारियों के बीच लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि कर्मचारियों के सच्चे प्रतिनिधि एक स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से चुने जायें. इस निर्णय से आइएसपी, बर्नपुर के कर्मचारियों में आशा, उत्साह और एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

