11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज पुलिस ने चोरी के दो मामलों का किया पटाक्षेप

दीपक सिंह नामक शख्स के घर हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में चोरी गये सामान को छिपाने का स्थान बता दिया.

रानीगंज. रानीगंज थाने की पुलिस ने रिमांड में लिये गये दो आरोपियो से पूछताछ कर चोरी की घटनाओं से जुड़े मामले का पटाक्षेप किया. पहले मामले में सोने के अंगूठी की सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी गया माल बरामद कर लिया गया. दीपक सिंह नामक शख्स के घर हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में चोरी गये सामान को छिपाने का स्थान बता दिया. चोरी गये सामान में एक पुराने रुपये के सिक्के के मिलने पर रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर विकास दत्त के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने दूसरे चोरी के मामले की जांच शुरू की. पुलिस को पता चला कि 17 नवंबर को गिरजापाड़ा के रहमतनगर में प्रभास पाल नामक व्यक्ति के घर से उनके घरवालों के अनुपस्थित रहने के दौरान चोरी हुई थी और इसी चोरी में चोरों ने रुपये का सिक्का भी चुराया था. पुलिस ने कुख्यात बदमाश बादशाह खान से लगातार पूछताछ की और दूसरी चोरी के मामले का भी खुलासा कर दिया. चोरी के सोना, चांदी व अन्य सामान बरामद ः पुलिस ने चोरी गये सोने, चांदी के गहने, कैमरे, मोबाइल फोन, घड़ियों आदि को विभिन्न स्थानों से बरामद किया. शुक्रवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के डीसीपी-सेंट्रल ध्रुव दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामलों की जानकारी दी. उनके साथ एसीपी सेंट्रल-दो विमान मिद्दा, रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर विकास दत्त व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. डीसीपी-सेंट्रल ने बताया कि पहले मामले में बीते 14 नवंबर को गिरजा पाड़ा निवासी दीपक सिंह के घर में सुबह चोरी हुई थी. उन्होंने इसकी शिकायत रानीगंज थाने में की थी. रानीगंज थाने के पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और गिरजा पाड़ा के ही बादशाह शेख और अर्जुन पासवान को गिरफ्तार किया. इसमें बादशाह शेख पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके थे. इस मामले में पुलिस ने दीपक सिंह के घर से चोरी हुए 36000 नकद और गहने बरामद किये.चोरी की घटना में बादशाह शेख और अर्जुन पासवान को गिरफ्तार किया गया, जब उनसे पूछताछ की गई तो पाया गया की 17 नवंबर को बादशाह शेख ने प्रभास चंद्रपाल नामक एक अन्य व्यक्ति के घर में भी चोरी की था. प्रभास चंद्रपाल सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक अपने घर से बाहर थे, घर में ताला बंद था. इसी का फायदा उठाकर बादशाह शेख ने उनके घर में भी चोरी की थी. पुलिस द्वारा की गई जांच और पूछताछ में बादशाह शेख ने अपने इस अपराध को भी कबूल किया उसे घटना में बादशाह ने प्रभास चंद्रपाल के घर से जो सामान चुराया था. वह सारा का सारा सामान बरामद कर लिया गया .उसने प्रभास चंद्रपाल के घर से दो कैमरे ,रिस्ट वॉच ,मोबाइल चूड़ियां आदि की चोरी की थी. पुलिस को पता चला है कि आरोपी बादशाह खान पहले भी मोटरसाइकिल चोरों का सरगना रहा है और उसने इलाके में 14 से अधिक बाइकें चुराई थीं. हालांकि, वह काफी समय से इस इलाके में नहीं था. लेकिन हाल में उसने फिर से चोरी की घटनाएं शुरू कर दीं. रानीगंज थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी की इन घटनाओं का पटाक्षेप कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें