तकनीकी खराबी के कारण दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही ट्रेन यात्रियों में मची खलबली बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक असाधारण घटना के चलते हड़कंप मच गया. मेमारी स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी 37824 डाउन बर्दवान-हावड़ा लोकल ट्रेन के इंजन में मरम्मत के दौरान एक रेलवे टेक्नीशियन का हाथ फंस गया. इस वजह से ट्रेन लगभग दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही रुकी रही.
यात्रियों ने बताया कि सुबह 7:26 पर ट्रेन को छोड़ा गया था. मेमारी स्टेशन पहुंचने के बाद इंजन में तकनीकी गड़बड़ी देखी गयी. जब रेलवे का टेक्नीशियन इंजन की मरम्मत के लिए आगे बढ़ा, तभी उसका एक हाथ इंजन के अंदर फंस गया. यह देख प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी.अन्य कर्मियों की मदद से बचाव, ट्रेन फिर हुई रवाना
रेलवे के अन्य कर्मियों की मदद से कुछ समय बाद फंसे हुए टेक्नीशियन के हाथ को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान ट्रेन में सवार कई यात्री अन्य लोकल ट्रेनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए. तकनीकी समस्या के समाधान के बाद ट्रेन को भी हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया. पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने मीडिया को बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही थी. बाद में स्थिति सामान्य होने पर परिचालन शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

