रानीगंज में जीएसटी की कार्रवाई
रानीगंज. माल और सेवा कर (जीएसटी) के कथित भुगतान न किये जाने के आरोप में जीएसटी अधिकारियों ने शनिवार दोपहर केंद्रीय बलों के साथ रानीगंज के तीन प्रमुख व्यापारिक स्थानों पर सघन छापेमारी की. यह कार्रवाई चूड़ी पट्टी, मारवाड़ी पट्टी सहित अन्य क्षेत्रों में की जा रही है, जिससे स्थानीय व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मच गया है.होलसेल व्यापारी के प्रतिष्ठान पर तलाशी
छापेमारी के केंद्र में पुराने पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी सहित विभिन्न सामानों के होलसेल व्यापारी नसीम खान की दुकान है. अधिकारियों का दल कथित कर इस संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाशी ले रहा है.व्यापारी पक्ष का दावा: कानूनी प्रक्रिया का सहयोग
इस मामले पर दुकान के मालिक नसीम खान ने कहा कि पूरा मामला कानूनी प्रक्रिया पर आधारित है. उन्होंने पुष्टि की कि वह अपने वकील से सलाह ले रहे हैं और अधिकारियों को पूरा सहयोग कर रहे हैं. खान ने बताया, “किसी कंपनी की ओर से कुछ दस्तावेजों की जांच की जा रही है कि टैक्स का भुगतान किया गया है या नहीं. जीएसटी अधिकारी इसी संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. ” व्यापारी पक्ष का दावा है कि वह सभी प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं.अधिकारियों ने साधी चुप्पी
हालांकि, इस बड़ी छापेमारी और चल रही जांच के संबंध में जीएसटी अधिकारियों ने कोई भी आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. केंद्रीय बलों की मौजूदगी में यह कार्रवाई शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में तनावपूर्ण माहौल के बीच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

