21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिगत खदानों में उत्पादन हुआ ठप

श्रमिक संगठन सीटू के लोअर केंदा सचिव बीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि तीन दिनों तक हुई लगातार भारी बारिश के चलते सभी भूमिगत खदानें पानी से भरी हुई हैं.

जामुड़िया. तीन दिनों तक हुई लगातार भारी बारिश के कारण इसीएल केंदा एरिया अंतर्गत पड़ने वाले सभी भूमिगत खदानों में उत्पादन ठप हो गया है. इसे लेकर श्रमिक संगठन आंदोलन करने की मंशा में हैं. श्रमिक संगठन सीटू के लोअर केंदा सचिव बीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि तीन दिनों तक हुई लगातार भारी बारिश के चलते सभी भूमिगत खदानें पानी से भरी हुई हैं. जिसके कारण सभी कोलियरी में उत्पादन ठप है. उन्होंने बताया कि पानी के कारण पिछले पांच दिनों से लोअर केंदा कोलियरी के तीनों पिट में उत्पादन ठप पड़ा है. इसके अलावा केंदा एरिया के छोरा सात नंबर, छोरा दस पिट, छोरा ब्लॉक इनक्लाइन में पूरी तरह से पानी भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से कोलियरियों में 60 से 70 सेंटीमीटर तक पानी घुसा हुआ है, जो खतरे की निशान से बहुत अधिक है. इसीएल प्रबंधन कोलियरी श्रमिकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक और जहां कोलियरी बंद रहने से इसीएल को करोड़ों का नुकसान हो रहा है तो दूसरी ओर श्रमिकों की जान को खतरे में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर जल्द ही कोई ठोस पहल नहीं करता है तो सीटू की ओर से वृहद आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें