बांकुड़ा.
जिला पुलिस ने त्योहारों से पहले छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. बांकुड़ा शहर की विभिन्न दुकानों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 80 हजार रुपए मूल्य के हानिकारक पटाखे और चॉकलेट बम बरामद किये. संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी और कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.सुरक्षा व पर्यावरण का संदेश
पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि आगामी त्योहारों के मौसम में हानिकारक पटाखों का उपयोग न करें और सुरक्षित एवं पर्यावरण-अनुकूल पूजा के लिए केवल हरित पटाखों का प्रयोग करें.पुलिस अधिकारी ने कहा कि शारदीय नवरात्र से पहले शहर में इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी और पुलिस की सभी दुकानों पर निगरानी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

