10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान, कागजातों की जांच की

शहर के गांधी मोड़ इलाके में चले इस अभियान से टोटो चालकों में हड़कंप मच गया.

दुर्गापुर. शहर में बिना कागजात के टोटो के घूमने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बढ़ते वाहन से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. शुक्रवार को अवैध टोटो के परिचालन को रोकने के लिए दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने सड़क पर उतर कर कागजातों की जांच की और टोटो चालकों को जागरूक किया. शहर के गांधी मोड़ इलाके में चले इस अभियान से टोटो चालकों में हड़कंप मच गया. दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी अधिकारी संदीप सोम ने कहा कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग की ओर से दुर्घटनाओं को रोकने और वैध कागजात के बिना टोटो की आवाजाही को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. उसके बाद कोई टोटो बिना वैध कागजात के सड़क पर चलता पाया गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि राज्य में टोटो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुछ दिन पहले ही राज्य के परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. प्रत्येक टोटो को एक अस्थायी टोटो एनरोलमेंट नंबर लेना होगा. 13 अक्तूबर से यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 नवंबर तक इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेने की बात है. परिवहन विभाग की माने तो टोटो को सरकारी परिवहन कानून के दायरे में लाने के लिए ही यह कदम उठाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel