10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिड-डे मील का चावल चोरी का आरोप, स्कूल में हंगामा

जामुड़िया स्थित बेलडांगा आदिवासी प्राथमिक विद्यालय एक बार फिर गंभीर आरोपों को लेकर विवादों में घिर गया है.

जामुड़िया.

जामुड़िया स्थित बेलडांगा आदिवासी प्राथमिक विद्यालय एक बार फिर गंभीर आरोपों को लेकर विवादों में घिर गया है. मंगलवार सुबह विद्यालय के प्रधान शिक्षक रामकृष्ण मुहुरी पर छात्रों के मिड-डे मील के लिए आवंटित चावल चोरी करने का आरोप लगा है. स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने प्रधान शिक्षक को चावल बाहर ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया.

रंगे हाथों पकड़ने का दावा, फरार

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह जब विद्यालय खुलने की तैयारी चल रही थी, तभी कुछ लोगों ने प्रधान शिक्षक को कथित रूप से मिड-डे मील का चावल चोरी-छिपे ले जाते देखा. जब ग्रामीणों और अभिभावकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हंगामा शुरू हो गया. स्थिति बिगड़ती देख प्रधान शिक्षक रामकृष्ण मुहुरी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद विद्यालय परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी.

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

बेलडांगा आदिवासी प्राथमिक विद्यालय और इसके प्रधान शिक्षक का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में विद्यालय परिसर में नशे की हालत में रहने और अभद्र व्यवहार की शिकायतें सामने आयी थीं. इसके अलावा मिड-डे मील में सड़ा हुआ मांस परोसने का मामला भी सामने आया था. उस समय प्रशासनिक दबाव और अभिभावकों के विरोध के बाद प्रधान शिक्षक ने लिखित रूप में अपनी गलतियां स्वीकार की थीं. घटना के बाद से विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह ठप है. अभिभावक और ग्रामीण स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों के भोजन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एक अभिभावक ने कहा कि बच्चों का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है. लोगों ने शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन से प्रधान शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बर्खास्तगी की मांग की है. फिलहाल प्रधान शिक्षक का कोई पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel