21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइसेंसी क्वार्टरधारकों का प्रदर्शन

दुर्गापुर में डीएसपी प्रबंधन की नीतियों के विरुद्ध निकाली रैली

नगर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप दुर्गापुर. शुक्रवार को दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) नगर प्रशासनिक भवन (टीए बिल्डिंग) के समक्ष दुर्गापुर लाइसेंस ऑनर एसोसिएशन और विभिन्न नागरिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पहले संगठन के सदस्यों ने इलाके में रैली निकाली. संगठन के सुदीप्त नाग, सुकांत सेन और अन्य कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि डीएसपी प्रबंधन क्वार्टरधारकों पर तानाशाही रवैया अपना रहा है. उन्होंने कहा कि 30 जुलाई के आंदोलन के दो दिन बाद ही 1999 में लीज पर लिये गये क्वार्टरधारकों को अक्तूबर में बकाया बिल जमा कर क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीएसपी नगर प्रशासन विभाग शहर में पानी, बिजली, सीवेज, सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं बहाल करने में विफल रहा है. इसके बजाय नागरिकों को हटाने की साजिश रची जा रही है. क्वार्टर रिन्यूअल और नॉमिनेशन प्रक्रिया में भी गड़बड़ियां सामने आयी हैं. संगठन के सुदीप्त नाग व सुकांत सेन ने आरोप लगाया कि डीएसपी प्रबंधन, लाइसेंस के तहत क्वार्टर लेनेवालों पर तानाशाही रवैया अपना रहा है. 30 जुलाई को हुए आंदोलन के दो दिन के अंदर ही प्रबंधन की ओर से वर्ष 1999 में पट्टे पर लिये क्वार्टर में रहनेवालों अक्तूबर में बकाया बिल भुगतान कर क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिया गया है. प्रबंधन के इस फरमान से इस्पातनगर वासी हैरान हैं. उनकी मांग है कि प्रबंधन को यह नोटिस वापस लेना होगा, अन्यथा वे लोग बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. डीएसपी प्रबंधन पर यह भी इल्जाम लगाया कि नगर प्रशासन विभाग टाउनशिप में सुविधा बहाल करने में विफल है. इस्पातनगरी में पानी, बिजली, सीवेज, वनों व कूड़ेदानों की सफाई नहीं होने से नागरिकों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel