बर्नपुर.
इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने ब्राउनफील्ड क्षमता विस्तार कार्यक्रम के तहत बड़ा कदम उठाया है. इसी क्रम में सेल-आइएसपी ने लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मिनरल्स एंड मेटल्स के साथ वैगन टिपलर और स्टैकर-रिक्लेमर (पैकेज संख्या आरएमएचएस-01) की स्थापना के लिए अनुबंध किया है. यह प्रोजेक्ट 36 माह में पूरा होगा और मौजूदा प्रणाली में दो हाइब्रिड ट्विन टैंडम रोटरी वैगन टिपलर जोड़े जायेंगे. इससे कच्चे माल की प्राप्ति और अनलोडिंग व्यवस्था की विश्वसनीयता और दक्षता बढ़ेगी.उत्पादन क्षमता में होगी बढ़ोतरी
विस्तार योजना के तहत 5650 घन मीटर ब्लास्ट फर्नेस स्थापित किया जायेगा, जिससे कच्चे स्टील के उत्पादन में 4.08 एमटीपीए की वृद्धि होगी. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यह प्रोजेक्ट उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करेगा, संचालन दक्षता बढ़ायेगा और देश की बढ़ती इस्पात मांग को पूरा करने में सहायक होगा. यह अनुबंध सेल-आइएसपी की आधुनिकीकरण, क्षमता वृद्धि और सतत औद्योगिक प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

