पांडवेश्वर.
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की बैठक में मतदाता सूची से फर्जी वोटरों के नाम चिह्नित करने का संदेश दिया गया है. राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा हरियाणा, दिल्ली जैसे कुछ राज्यों में मतदाता-सूची में नये नामों को जोड़ कर अपने पक्ष में वोट करके चुनाव जीत रही है. ममता का यह भी आरोप है कि भाजपा ऐसी ही जुगत लगाने के फेर में पश्चिम बंगाल में भी पड़ी है. नये सिरे से मतदाता सूची बनवा रही है. ममता के संदेश के बाद पार्टी के नेता राज्यभर में फर्जी मतदाताओं को खोजने के लिए बूथ स्तर पर उतरने लगे हैं. इसके तहत तृणमूल के जिलाध्यक्ष व पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिले में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. शनिवार को दोपहर से शाम तक उन्होंने पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में सुपरबाजार, खोट्टाडीह सहित कुछ इलाकों की मतदाता-सूची की जांच की. उनकी योजना घर-घर जाकर फर्जी वोटरों को चिह्नित करने की है. पार्टी के अध्यक्ष किरीटी मुखर्जी और स्थानीय कार्यकर्ता, जाली मतदाता को खोजने के अभियान में विधायक के साथ लगे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है