15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रियों के लिए बहुउद्देशीय स्टॉल की सुविधा

आसनसोल रेल मंडल में पांच वर्षों के लिए मिलेगा स्टॉल का लाइसेंस

आसनसोल रेल मंडल में पांच वर्षों के लिए मिलेगा स्टॉल का लाइसेंस राम कुमार, आसनसोल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए आसनसोल रेल मंडल सितंबर 2025 से प्रमुख स्टेशनों पर बहुउद्देशीय स्टॉल (एमपीएस) शुरू करने जा रहा है. इन स्टॉलों पर खानपान की वस्तुओं के साथ-साथ सजावटी सामान, घरेलू उपयोग की चीजें और यात्रा संबंधी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी. खास बात यह है कि ये स्टॉल चौबीसों घंटे चालू रहेंगे. किन स्टेशनों पर खुलेंगे स्टॉल: दुर्गापुर में 4, कुमारधुबी में 1, रानीगंज में 2, जसीडीह में 2 और मधुपुर स्टेशन पर 1 एमपीएस की शुरुआत होगी. इसी क्रम में सितंबर 2025 से देवघर, दुमका और विद्यासागर स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी. दुर्गापुर में चार नये एमपीएस की ई-नीलामी सितंबर के पहले सप्ताह में होगी. यात्रियों को क्या मिलेगा: इन स्टॉलों पर स्थानीय कलाकृतियां, ब्रांडेड उत्पाद, सुरक्षित पेयजल, पुस्तकें, समाचार पत्र और आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी. यात्री क्षेत्रीय संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाले स्मृति चिह्न भी खरीद सकेंगे. चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करेगी कि छुट्टियों और आपात स्थिति में भी यात्रियों को जरूरी वस्तुएं मिलती रहें. लाइसेंस और आवेदन प्रक्रिया: इन स्टॉलों के लाइसेंस भारतीय रेलवे द्वारा निविदा प्रक्रिया के तहत दिये जायेंगे. लाइसेंस आमतौर पर पांच साल के लिए होगा. इच्छुक लोग भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘टेंडर’ सेक्शन में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय सभी नियमों और शर्तों का पालन अनिवार्य होगा. क्या बेचा जा सकता है पैकेज्ड पेयजल, किताबें और पत्रिकाएं रेलवे समय-सारिणी, बिना प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएं, स्थानीय कलाकृतियां और स्मृति चिह्न, भारतीय संस्कृति और इतिहास से जुड़ी पुस्तकें बहुउद्देशीय स्टॉल का लक्ष्य यात्रा के दौरान जरूरी वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना. स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देना. रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार करना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel