10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैमसंग कैफे से 80 लाख के मोबाइल फोन और ओम क्लॉथ से 50 हजार नकदी की चोरी

आक्रोश. नियामतपुर बाजार में दो दुकानों में चोरी को लेकर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, जीटी रोड किया अवरोध

दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश अपराधियों के फोटो, टोटो में आये थे आये छह अपराधी, पुलिस जुटी जांच में आसनसोल/नियामतपुर. कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर बाजार इलाके में शनिवार को मोबाइल शोरूम जय बालाजी मोबाइल (सैमसंग कैफे) और क्लॉथ स्टोर ओम रेडीमेड में चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. चोरों ने सैमसंग कैफे का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और करीब 80 लाख रुपये के 71 मोबाइल फोन तथा 15 हजार रुपये नकदी ले गये. ओम रेडीमेड में गल्ले से 50 हजार रुपये कैश ले गये. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टोटो से छह लोग भोर साढ़े चार बजे दुकान के पास आये और कांड को अंजाम देकर निकल गये. सूचना मिलते ही स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स और मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मौके पहुंचे और विरोध जताते हुए जीटी रोड जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर आंदोलन समाप्त कराया. जय बालाजी मोबाइल की मालकिन निशा घीड़िया ने बताया कि दुकान का शटर तोड़कर अपराधी अंदर दाखिल हुए और अंदर सभी लॉकरों को तोड़ दिया. दुकान में रखा पूरा मोबाइल स्टॉक चोरी हो गया. दुकान का फिजिकल स्टॉक लगभग 71 पीस था, चोर सारे मोबाइल उठा ले गये. एक भी चार्जर को नहीं लिया. इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 80 लाख रुपये थी. साथ ही 15 हजार रुपये नकद भी ले गये. तीन महीने पहले दुकान का उद्घाटन हुआ था. ओम क्लॉथ्स के मालिक धनराज अग्रवाल ने बताया कि चोर दुकान में घुसे और सीधे कैश काउंटर से करीब 50 हजार रुपये लेकर निकल गये. चोरों ने दुकान के किसी भी अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने आज तक उस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है. सभी सबूत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे माहौल में दुकान चलाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. नियामतपुर मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सचिन बालोदिया और चेंबर ऑफ कॉमर्स के गुरविंदर सिंह ने पुलिस की निष्क्रियता पर कड़ी नाराजगी जतायी. श्री बालोदिया ने कहा कि चोरी की यह बड़ी वारदात स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर रही है. पुलिस से बात हुई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ चोरी हुई मोबाइल फोन और नकदी बरामदगी की मांग की गयी है. इस चोरी को लेकर व्यापारियों में फैले डर को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की अपील की गयी है. पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें सुबह करीब 4:30 बजे एक टोटो दुकानों के पास रुकती नजर आ रही है. टोटो से 5–6 नकाबपोश उतरते दिखयी दे रहे हैं. पुलिस ने टोटो चालक और संदिग्धों की पहचान के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ायी जा रही है और पुलिस की टीम विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों की तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel