पुरुलिया, जिले की आद्रा शहर में वर्ष 2023 में हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय चौबे हत्याकांड में दो वर्षों बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले के मुख्य साज़िशकर्ता पिंटू घोष उर्फ दीपंकर घोष को उसके सहयोगी, बिहार निवासी जुगनू सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर निमचा थाना क्षेत्र से पिंटू घोष को पकड़ा. शनिवार को दोनों आरोपियों को रघुनाथपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें 12 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये. जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि पिंटू घोष आद्रा शहर का निवासी है, हालांकि वर्ष 2003 के बाद वह झारखंड के बोकारो सहित अन्य स्थानों पर रहा करते थे. लंबे समय से विभिन्न ठेकेदारी विवादों में उसका नाम सामने आता रहा है. जांच में यह भी सामने आया है कि धनंजय चौबे हत्याकांड के अलावा वह आद्रा क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिंटू घोष वर्ष 2003 से फरार था. जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त निगरानी और सूचना तंत्र की मदद से आखिरकार उसे नीमचख थाना इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद न केवल चौबे हत्याकांड बल्कि आद्रा क्षेत्र के अन्य कई अनसुलझे अपराधों के राज़ भी सामने आ सकते हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया जुगनू सिंह भी आद्रा शहर के कहीं आपराधिक मामले से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा बिहार के भी कई आपराधिक मामलों से वह जुड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

