बीरभूम.
जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के बकरेश्वर ज्योतिमाठ के पास जंगल में एक पेड़ से युवा जोड़े का फंदे से लटका शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर मृतकों के परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है. उनका दावा है कि युवक व युवती के प्रेम संबंध की सबको जानकारी थी. दोनों परिवार उनके विवाह के लिए भी राजी थे. उसके बाद शुक्रवार को युवक व युवती अपने-अपने घर से निकले. फिर बाद में काफी खोजने पर भी उनका पता नहीं चला. सुबह ज्योतिमाठ के पास जंगल में पेड़ से लटके उनके शव पाये गये. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों के नाम गोपाल बागदी (21) व सुप्रिया बागदी(19) बताये गये हैं. हालांकि पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस ने बताया कि गोपाल प्रवासी श्रमिक था. वहीं सुप्रिया इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा देनेवाली थी. दोनों एक ही इलाके के रहनेवाले थे. दोनों में कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिवार के लोगों गोपाल व सुप्रिया के विवाह पर सहमत थे. गोपाल के पिता आनंद बागदी ने बताया कि शुक्रवार शाम से ही दोनों अपने-अपने घर से लापता थे. काफी खोज-खबर लेने पर भी दोनों का सुराग नहीं मिल रहा था. शनिवार को सुबह दोनों के शव जंगल में पेड़ से लटके पाये गये. परिवार के लोग मामले को आत्महत्या मानने से इंकार कर रहे हैं. मामले की तफ्तीश में पुलिस लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है