आसनसोल. शादी डॉट कॉम पर अरुंधति शर्मा नामक महिला के साथ दोस्ती के बाद उसपर भरोसा करना कन्यापुर आसनसोल के निवासी अनिर्बान मिश्रा को भारी पड़ गया. महिला के बहकावे में आकर उसके बताये हुए वेबसाइट पर श्री मिश्रा ने ऑनलाइन सोने की ट्रेडिंग में निवेश करके 59.30 लाख रुपये गंवा दिये. जब उन्हें पता चला कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तुरंत उन्होंने इसकी शिकायत एनसीआर पोर्टल में की और लिखित शिकायत आकर साइबर क्राइम थाना आसनसोल में दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 72/25 में बीएनएस की धारा 316(2)/318(4)/319(2) /336(3)/338/340(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कमिश्नरेट इलाके में साइबर अपराध में काफी बढ़ोतरी हुई है. लगभग हर दिन एक न एक साइबर ठगी का मामला दर्ज हो रहा है. नया मामला 59.30 लाख रुपये ठगी का है, जो हाल के दिनों के ठगी की सबसे बड़ी रकम है. श्री मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी डॉट कॉम में अरुंधति नामक महिला से परिचय हुआ. उसने खुद को सूरत की कपड़ा व्यवसायी के रूप में परिचय दिया. उसके बहकावे में आकर व्हाट्सऐप (74708 87285) पर बातचीत जारी रही. इस दौरान उसने उन्हें एक्सएयू (यूएस गोल्ड मार्केट) में ट्रेडिंग करने के लिए राजी किया. अरुंधति और वेबसाइट के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 25 सितंबर से 18 अक्तूबर के बीच अलग-अलग बैंक खातों से अनेकों चरणों में कुल 59.30 लाख रुपये का उन्होंने निवेश किया. वेबसाइट ने भरोसा जीतने के लिए 60 अमेरिकी डॉलर (4,800) की निकासी की अनुमति भी दी थी. जब इनके सारे पैसे निवेश हो गये, तब उन्हें समझ आया कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

