10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेडी बाउंसर से हुई दरिंदगी, कमांडो पर आसनसोल नॉर्थ थाने में प्राथमिकी दर्ज

हैवानियत. अपने सहकर्मी के हाथों कोल्डड्रिंक पीकर फंसी महिला, गंवायी इज्जत व पैसा

आसनसोल. अपने सहकर्मी के हाथों कोल्डड्रिंक पीकर 31 वर्षीय महिला व पेशे से लेडी बाउंसर बुरी तरह फंस गयी. आरोप है कि आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार दक्षिण धधका इलाके का निवासी रिजवान खान उर्फ कमांडो ने उक्त महिला को कोल्डड्रिंक के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, उसके बाद महिला की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ली. इन तस्वीरों के सहारे महिला को लगातार ब्लैकमेलिंग करके अपनी हर मांग पूरी करवाता था. जिसमें बार-बार यौन उत्पीड़न, पैसा वसूली शामिल है. कमांडो की मांगों से परेशान होकर महिला ने आसनसोल महिला थाना में यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेल, जबरन वसूली और आपराधिक धमकी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करवायी. जिसके आधार पर कमांडो के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/75(i)(iii)/351(3)/308(1)/69 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. गौरतलब है कि किसी लेडी बाउंसर से भी दुष्कर्म हो सकता है, यह बात आम धारणा से परे है, लेकिन वास्तव में ऐसा हुआ है. जिसकी प्राथमिकी आसनसोल महिला थाना में दर्ज की गयी. पुलिस आरोपी को तलाश रही है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक विवाहिता है और 27 नवंबर 2022 को उसकी शादी हुई थी. वह एक बाउंसर समूह की सदस्य के रूप में कार्य करती है और इसी दौरान समूह के अन्य सदस्य कमांडो के साथ उसका परिचय हुआ. सात अप्रैल 2025 को राज-राजेश्वरी होटल में एक कार्यक्रम के दौरान वह अपनी ड्यूटी पर थी. उस रात कमांडो ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर दिया. फिर उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ निजी तस्वीरें ले लीं. इसके बाद से उसने मांग शुरू की और मांग पूरी नहीं करने पर तस्वीरों को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेलिंग करके एक कूलर लिया, लोन लेकर आइफोन खरीदने को मजबूर किया. 14 मई 2025 को आरोपी ने पुनः लेडी बाउंसर को उसी होटल में बुलाया और बिना उनकी अनुमति के जबरन यौन संबंध बनाया. किसी से इस मामले की शिकायत करने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. आरोपी लगातार परेशान करता रहा और धमकाता रहा. अब वह नकदी और मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. अपनी गरिमा, वैवाहिक जीवन और सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाने को लेकर लगातार मानसिक पीड़ा झेल रही पीड़िता ने आखिरकार इसके खिलाफ आसनसोल महिला थाना में जाकर शिकायत दर्ज करायी और आरोपी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel