15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर निकली ”जागृति यात्रा”

यह यात्रा असम से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से होते हुए सोमवार शाम को रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में पहुंची.

रानीगंज. सिख समुदाय के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से देशभर में भव्य ””जागृति यात्रा”” निकाली गयी है. यह यात्रा असम से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से होते हुए सोमवार शाम को रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में पहुंची. यात्रा का स्वागत करने के लिए रानीगंज के सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.उन्होंने यात्रा में शामिल लोगों पर फूलों की बारिश की और उनका भव्य स्वागत किया. करीब आधे घंटे तक यात्रा रानीगंज में रुकी. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, तेजिंदर सिंह बल ने बताया कि यह यात्रा गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करने के लिए निकाली गई है. यह यात्रा 23 राज्यों से होकर 23 नवंबर को पंजाब पहुँचेगी.उन्होंने बताया कि यात्रा में लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल हैं.उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी को ””हिंद की चादर”” बताते हुए कहा कि उन्होंने धार्मिक आजादी और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. इस यात्रा का उद्देश्य उनके बलिदान, एकता और इंसानियत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है. रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव बलजीत सिंह बग्गा ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के शहादत को 350 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह यात्रा उन स्थानों को स्पर्श कर रही है, जहाँ गुरु तेग बहादुर जी अपने जीवन काल में गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि 350वें शहीदी पर्व को मनाने के लिए रानीगंज बाजार गुरुद्वारा में 28, 29 और 30 नवंबर को एक विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आग्रह किया. मौके पर रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह, सचिव बलजीत सिंह बग्गा, रविंद्र सिंह, सुंदर सिंह, और इंद्रजीत सिंह वाधवा सहित कोयलांचल के काफी संख्या में सिख समुदाय के महिला -परुष श्रद्धालु मौजूद थे. रानीगंज से यह जागृति यात्रा अब आसनसोल के लिए रवाना हुई, जो आगे रांची पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel