19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूएसएम में पहली बार ब्लूम से आइएसएमसी 250 की हुई रोलिंग

आम तौर पर इस प्रक्रिया में कई ट्रायल, रोल परिवर्तन और रुकावटें लगती थीं.

बर्नपुर. सेल-आईएसपी, बर्नपुर के यूनिवर्सल सेक्शन मिल (यूएसएम) ने हाल में ब्लूम (200×280 मिमी) से आईएसएमसी 250 चैनल की सफल रोलिंग कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. तकनीक प्रदाता के अनुसार, आईएसएमसी 250 की रोलिंग के लिए सामान्यतः बीबी1 इनपुट की आवश्यकता होती है, जिसके लिए कास्टर-3 पर सेक्शन परिवर्तन करना पड़ता था. इससे हर महीने करीब 16 घंटे का डाउनटाइम होता था और उत्पादकता प्रभावित होती थी.

सिमुलेशन बेस्ड डिजिटल डिजाइन से समाधान ः इस चुनौती से निपटने के लिए यूएसएम टीम ने सेल की रिसर्च एंड डेवलपमेंट इकाई (आरडीसीआईएस) के साथ मिलकर बीडी स्टैंड रोल के रोल-पास डिज़ाइन में बदलाव किया, जिससे ब्लूम को ही इनपुट के रूप में उपयोग करना संभव हो सका. आम तौर पर इस प्रक्रिया में कई ट्रायल, रोल परिवर्तन और रुकावटें लगती थीं. लेकिन नए सिमुलेशन-आधारित डिजिटल डिज़ाइन और वैलिडेशन से प्रक्रिया तेज, प्रभावी और त्रुटिहीन बनी.

16 घंटे की बचत व उत्पादन बढ़ने का अवसर: इस उपलब्धि से कास्टर-3 पर बीबी1 सेक्शन परिवर्तन की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. इससे हर महीने लगभग 16 घंटे की बचत होगी, जिसके फलस्वरूप 16 अतिरिक्त हीट्स संभव होंगी और लागत में भी महत्वपूर्ण कमी आएगी. ब्लूम लंबाई के अनुकूलन से आईएसएमसी 250 के उत्पादन में और वृद्धि की संभावना बनेगी, जो पहले बीबी1 में संभव नहीं थी. यह सफलता सेल-आईएसपी के डिजिटल नवाचार तथा प्रक्रिया उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel