रानीगंज. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की कई कोलियरियों में बुधवार से अचानक बच्चों को स्कूल ले जाने-लानेवाली स्कूल बस सेवा बंद होने से सैकड़ों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. सुबह तय समय पर बस स्टैंड पहुंचे स्कूली बच्चे बस नहीं मिलने पर हताश होकर घर लौट आये. इस आकस्मिक रुकावट से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
सूत्रों की मानें, तो यह समस्या इसीएल से संचालित स्कूल बस सेवा के टेंडर नवीनीकरण में देरी के कारण पैदा हुई है. बस मालिकों ने टेंडर की अवधि बढ़ाने के लिए लगभग एक माह पहले ही इसीएल मुख्यालय में आवेदन जमा कर दिया था, लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. नतीजतन, बस मालिकों ने बुधवार से अपनी सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं.विद्यार्थियों व अभिभावकों पर असर
बस सेवा बंद होने से सैकड़ों बच्चों का स्कूल जाना रुक गया है, जिससे उनकी रोजाना की पढ़ाई बाधित हो रही है. बच्चों को स्कूल भेजने के वैकल्पिक साधनों की अनुपलब्धता या अधिक लागत के कारण अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी प्रक्रियाओं में होने वाली इस देरी का सीधा खामियाजा उन छोटे-छोटे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है, जिनकी इसमें कोई गलती नहीं है.
जल्द समाधान की मांग
परिजन और स्थानीय नेता इस गंभीर समस्या के तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि ईसीएल प्रबंधन और मुख्यालय को तुरंत बस मालिकों के साथ बातचीत करके टेंडर की समस्या को सुलझाना चाहिए और बस सेवा को अविलंब बहाल करना चाहिए, ताकि बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा नकारात्मक असर रुक सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

