21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में एक घंटे की बारिश से हुसैन नगर डूबा

वार्ड संख्या 88 अंतर्गत हुसैन नगर इलाके में हालात इतने बिगड़ गए कि नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा और कई घरों में घुस गया.

नालियां होने के बावजूद हर साल वही कहानी, पार्षद ने बताया ””कुदरती पानी””

रानीगंज. गुरुवार दोपहर रानीगंज में करीब एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निकाय की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. वार्ड संख्या 88 अंतर्गत हुसैन नगर इलाके में हालात इतने बिगड़ गए कि नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा और कई घरों में घुस गया.

हर साल की वही समस्या

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह कोई नयी स्थिति नहीं है. हर साल बारिश के दौरान हुसैन नगर में ऐसा ही जलजमाव होता है. बड़ी-बड़ी नालियों के निर्माण के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. जलजमाव के कारण सड़कों पर आवागमन ठप हो गया और कई घरों में पानी भर गया.

स्कूलों तक पहुंचा पानी, बच्चों की पढ़ाई पर असर

हुसैन नगर स्थित एक उर्दू हाइस्कूल भी बारिश की चपेट में आ गया. स्कूल की कक्षाओं और प्रिंसिपल के कमरे तक में पानी भर गया, जिससे पढ़ाई बाधित हुई. स्थानीय लोगों ने चिंता जताते हुए सवाल किया कि जब स्कूलों में पानी भर रहा है, तो बच्चे पढ़ाई कैसे कर सकेंगे? उनका कहना है कि यदि नालियों का निर्माण और रखरखाव सही ढंग से हुआ होता, तो ऐसी स्थिति नहीं बनती.

पार्षद का बयान, लोगों को भी बताया जिम्मेदार

वार्ड पार्षद नेहा साव ने इस जलजमाव को “कुदरती पानी ” करार दिया. उन्होंने कहा कि हुसैन नगर निचले इलाके में होने के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है. उन्होंने नालियों के जाम होने का कारण घरों से बाहर फेंका गया कचरा बताया.

उनके अनुसार, बोरो दो कार्यालय की तरफ से कचरा उठाने वाली गाड़ी रोज आती है और यदि लोग गाड़ी में कचरा डालें तो ऐसी स्थिति से बचा जा सकता है.

स्कूल में पानी भरने के सवाल पर पार्षद ने कहा कि यदि नालियों के माध्यम से पानी निकासी हो जाती तो स्कूल में पानी नहीं भरता. उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी कम होने के बाद वह इलाके में जाकर लोगों से मिलेंगी और समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगी.

श्याम मंदिर इलाका भी प्रभावित

हुसैन नगर के अलावा श्याम मंदिर के पीछे का इलाका भी जलजमाव से प्रभावित हुआ. वहां के निवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel