21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी को चार गोली मारने के आरोप में पति गिरफ्तार

रक्तरंजित हालत में स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत रामपुरहाट महकमा अस्पताल पहुंचाया.

नलहाटी में देर शाम सनसनीखेज वारदात पारिवारिक तनाव और अवैध संपर्क को लेकर विवाद की आशंका

बीरभूम. नलहाटी थाना इलाके के तेतुल तला पश्चिम विधु पाड़ा में शनिवार देर शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी, जहां ब्यूटीपार्लर से घर लौटी सीमा खान को उसके पति राजू खान ने नजदीक से चार गोलियां मार दी. रक्तरंजित हालत में स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत रामपुरहाट महकमा अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने राजू खान को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

घायल सीमा की स्थिति और शुरुआती जांच

पुलिस के अनुसार एक गोली सीने में, दो हाथ में और एक कमर में लगी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में चल रहे तनाव के कारण यह हमला हुआ. इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि राजू के पास रिवॉल्वर आया कहां से.

परिवार का आरोप और जांच जारी

घटना के बाद राजू खान की मां नूरेमा बीबी ने आरोप लगाया कि नलहाटी नगर पालिका के वार्ड 11 की पार्षद आयशा सिद्दीकी के पति रमजान सिद्दीकी के साथ सीमा खान का अवैध संपर्क था. उनका कहना है कि इसी जानकारी के बाद राजू ने गुस्से में गोली चलायी.

सूत्रों के अनुसार रमजान के साथ विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच कई महीनों से तनाव चल रहा था. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की तहकीकात के बाद ही घटनाक्रम की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel