24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : चार हाइस्कूलों के छात्रों को मिला एनएसपीसीएल अभ्युदय मेरिट स्कॉलरशिप

एनएसपीसीएल (दुर्गापुर) की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत शहर के चार हाइस्कूलों के छात्रों को एनएसपीसीएल अभ्युदय मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की गयी. छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले चार प्रतिष्ठित विद्यालयों में बिधान नगर गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड बॉयज हाइस्कूल, इस्पात नगरी मेघनाद साहा माध्यमिक विद्यालय, नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल और सागरभांगा हाइस्कूल शामिल हैं.

दुर्गापुर.

एनएसपीसीएल (दुर्गापुर) की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत शहर के चार हाइस्कूलों के छात्रों को एनएसपीसीएल अभ्युदय मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की गयी. छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले चार प्रतिष्ठित विद्यालयों में बिधान नगर गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड बॉयज हाइस्कूल, इस्पात नगरी मेघनाद साहा माध्यमिक विद्यालय, नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल और सागरभांगा हाइस्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों के कुल 21 योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गयी, जिसमें कक्षा 10 के 9 और कक्षा 12 के 12 छात्र शामिल हैं.

नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल में हुआ कार्यक्रम

छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रमाणपत्र प्रदान करने का कार्यक्रम बुधवार को नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की शिक्षा अधिकारी संध्या मित्रा दासगुप्ता, स्कूल इंस्पेक्टर दुर्गापुर रीता पाठक, महाप्रबंधक एवं बिजनेस यूनिट हेड एनएसपीसीएल-डी विश्व मोहन सिंह, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) जेके दुलई, नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कक्षा 10 और 12 के छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

डॉ हक ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये तथा कक्षा 12 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को छह हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी. प्रमुख छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं में साची मोदी, प्रियांशु मिश्रा, अरित्र कर, शुभांगी सिंह, अबीर गराई आदि शामिल रहे.

शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन

डॉ हक ने एनएसपीसीएल द्वारा मेधावी एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए की गयी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की छात्रवृत्ति योजनाएँ विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करती हैं. इस योजना के तहत न्यूनतम पात्रता कक्षा 10 एवं 12 में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करना निर्धारित की गयी थी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसपीसीएल के अधिकारियों एवं विद्यालय प्रशासन का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें