कुछ ही घंटों मे ढूंढ लिया गया युवती को
रानीगंज. बल्लभपुर पुलिस फांड़ी के इंचार्ज सौमेन बनर्जी की त्वरित कार्रवाई से चौबे मोहल्ले की एक युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. युवती को शुक्रवार सुबह एक युवक बहला-फुसलाकर घर से भगाकर ले गया था. घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की पदाधिकारी एवं मारवाड़ी युवा मंच देवी शक्ति की चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया ने परिवार की सहायता की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत युवक के परिवार और सहयोगियों से पूछताछ कर कार्रवाई तेज की, जिससे कुछ ही घंटों में युवती को ढूंढ निकाला गया. पुलिस इंचार्ज सोमेन बनर्जी ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कदम उठाये गये और युवती को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया. इस कार्रवाई में स्थानीय नेता इंद्रजीत यादव, उप प्रधान एस मंडल और तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया का भी सहयोग रहा. रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी और बोरो 2 के चेयरमैन मोहम्मद शहजादा ने इस सफल बचाव अभियान के लिए स्वीटी लोहिया, संदीप भालोटिया और पुलिस टीम की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है